November 22, 2024

वीरेंद्र कंवर ने मोमन्यार में किए दो करोड़ के शिलान्यास एवं उद्घाटन***10 विकास कार्यों के शिलान्यास तथा 8 विकास कार्य जनता को समर्पित किए

0

ऊना / 16 नवम्बर / राजन चब्बा:

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोमन्यार में आज एक करोड़ 93 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किये।

उन्होंने आज कुवाडी गांव में 9 लाख 96 हजार रूपये से निर्मित संपर्क सड़क मेन रोड़ से आबादी नसीब सिंह, जोगीपंगा में 9 लाख 87 हजार रूपये की लागत से संपर्क सड़क से आबादी मोहिंदर सिंह तक व पिपली में 5 लाख निर्मित सामुदायिक भवन, बौल में 9 लाख 93 हजार की लागत से निर्मित संपर्क सड़क सराए से आबादी जोगिद्र सिंह तक, अंबे दा बेहड़ा में 9 लाख 99 हजार रूपये से निर्मित संपर्क सड़क पीएनबी से कुम्हारा तक, गांव खुरवाईं में 9 लाख 99 हजार रूपये से लिंक रोड़ ब्राहमणा शिव लाल तक व 7 सात लाख रूपये से संतोषी माता मंदिर संपर्क सड़क का लोकार्पण किया।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इसके अलावा ग्राम पंचायत मोमन्यार के लुडेर में 15 लाख रूपये से बनने वाले पंचवटी पार्क तथा नौ संपर्क सड़कों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कुवाड़ी गांव में 16 लाख रूपये की लागत से बनने वाली मेन रोड़ से संपर्क सड़क ब्राहमण मनोहर लाल आदि, खुरवाईं में लगभग दस लाख रूपये से संपर्क सड़क आबादी अनुसूचित जाति तक, अंबे दा बेहड़ा में साढ़े सात लाख रूपये से मेन सड़क से लिंक रोड़ आबादी गुरचरण तक, लगभग साढ़े बारह लाख रूपये की लागत से मौखास सामुदायिक भवन से आबादी ध्यान चंद तक, जबकि साढ़े 18 लाख रूपये की लागत से लिंक रोड़ सामुदायिक भवन से आबादी प्रताप सिंह तक, गांव बौल में साढ़े आठ लाख रूपये की लागत से लिंक रोड़ आबादी ओम प्रकाश से हंसराज जट्टां तरखाना बौल तक, साढ़े पंद्रह लाख रूपये की लागत से लिंक रोड़ आबादी जट्टां राजपूतां समूरखुर्द, समूरखुर्द में 19 लाख 47 हजार रूपये से संपर्क सड़क पुली मेन रोड़ से अनुसूचित जाति आबादी और लगभग आठ लाख रूपये से लिंक रोड़ झंबर से आबादी हरदीप सिंह तक के संपर्क सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *