एक महिला से नशीले कैप्सूलों की खेप पकड़ी
नंगलभुर 11 अक्टूबर (विकास)
नार्कोटिक्स विभाग ने नशों की तस्करी करने के आरोप में एक महिला काबू किया है। नार्कोटिक्स विभाग के प्रभारी भारत भूषण सैनी ने बताया कि प्राथमिकी नं.114 की तफ्तीश के दौरान आरोपी महिन्द्र पाल द्वारा जानकारी दी गई थी कि उक्त महिला जिसकी पहचान बब्बी पत्नी गोशा निवासी सगेड पुल डमटाल (हि.प्र.) के रूप में हुई है, से नशो के कैप्सूल खरीदता था।
उक्त आरोपी की जानकारी के आधार पर एस.आई. शाम लाल, ए.एस.आई. चंबा सिंह, ए.एस.आई. नरेन्द्र कुमार, ए.एस.आई. बलकार सिंह व महिला कांस्टेबल बबिता की ओर से गांव भूर के पास जब वहां से गुजर रही उक्त महिला बब्बी को रोककर पूछताश की गई तो उसके पास ही स्थित झाड़ियों से नशीले कैप्सूलों की खेप पकड़ी गई जिनकी संख्या 500 के करीब थी। उन्होंने बताया कि एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत आरोपी महिला के विरुद्व मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
फोटो 1 पुलिस द्वारा नशीले कैप्सूलों की खेप पकड़ी