राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर वेबिनार का आयोजन
हमीरपुर / 16 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
कोरोना संकट के कारण सोमवार को राष्ट्रीय प्रैस दिवस हमीरपुर में भी वर्चुअल माध्यम से ही मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय ने वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार में जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने ऑनलाइन लिंक के माध्यम से भाग लिया तथा भारतीय प्रैस परिषद की ओर से निर्धारित किए गए विषय पर व्यापक चर्चा की।
इस अवसर पर जिला के वरिष्ठ पत्रकारों चंद्रशेखर शर्मा, विक्रम ढटवालिया, दिनेश कंवर, रणवीर ठाकुर, सुरेंद्र कटोच, कपिल बस्सी, वासुदेव नंदन, पंकज भारतीय, जसवीर सिंह, आदित्य पुरी, अरविंदर सिंह और अन्य पत्रकारों ने भारतीय प्रैस परिषद की ओर से दिए गए विषय ‘कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान मीडिया की भूमिका और मीडिया पर इसके प्रभाव’, पर अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मीडियाकर्मी भी कोरोना वॉरियर्स की तरह दिन-रात कार्य कर रहे हैं। इन पत्रकारों ने संक्रमण के खतरे के बीच कार्य करते हुए उच्च कर्तव्यनिष्ठा एवं समाज के प्रति अपने दायित्व का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों द्वारा दी गई इन सराहनीय सेवाओं को भी उच्च सम्मान दिया जाना चाहिए तथा उन्हें कोरोना वॉरियर्स के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि कोरोना महामारी ने मीडिया जगत एवं पत्रकारों के समक्ष कई चुनौतियां भी खड़ी की हैं, लेकिन कर्मठ पत्रकार हमेशा की तरह इन चुनौतियों को पार करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करते रहेंगे।