सांसद सुनीता दुग्गल ने लोगों को दीं दिवाली पर्व की बधाई
फतेहाबाद/ 13 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
सांसद सुनीता दुग्गल ने नागरिकों को को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि प्रकाश व उत्साह का यह त्यौहार सभी के जीवन में नई खुशियां व उमंग लेकर आएं। सांसद ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे प्रदूषण रहित दिवाली पर्व को मनाएं। नागरिक घी व तेल के दीये जलाएं। उन्होंने कहा कि विश्व व्यापी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए नागरिक इस वर्ष त्यौहारों में अधिक सावधानी बरतते हुए परिवार व अपने सभी मित्रों के साथ उल्लासपूर्वक मनाएं और खुशियां बांटें।
सांसद दुग्गल ने विश्वास जताते हुए कहा कि हमें आशा है कि कोरोना के कारण पूरे विश्व में फैले अंधकार के माहौल को इस दिवाली पर जरुर दूर भगायेंगे। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि वे सभी नागरिक कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए डब्ल्यूएचओ व सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें। उन्होंने सभी नागरिकों के स्वस्थ व सुखी जीवन की मंगलकामना करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं व बधाई दीं और नागरिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
फोटो कैप्शन: सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल। (फाइल फोटो)