November 22, 2024

उपायुक्त ने जिलावासियों को दिवाली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दीं ***कहा, नागरिक प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव बारे बरतें सावधानी

0

फतेहाबाद/ 13 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


       उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने फतेहाबादवासियों को दिवाली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली पर्व नागरिकों के लिए उनके स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि के साथ आएं। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जिला फतेहाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत की खराब है। पराली के जलने से ठंड के कारण स्मॉग बन जाते हैं, जिससे बुजुर्गों, छोटे बच्चों को सांस लेने में बहुत दिक्कत आती है। इस तरह के वातावरण से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अगर इस दौरान हम किसी भी तरह के पटाखे या आतिशबाजी करते हैं तो उसका धुआ भी नागरिकों के लिए बहुत जहरीला होता है। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस बार दिवाली पर्व पर आतिशबाजी व पटाखे न जलाएं। पटाखों की बिक्री तथा उनके प्रयोग पर पूर्णतया: प्रतिबंध लगाया हुआ है। नागरिक अपने-अपने घरों में घी व तेल के दीये जलाकर अपने घर पर दिवाली पर्व को अच्छे से मनाएं। नागरिक दिवाली पर्व पर प्यार, प्रेम व भाईचारे की भावना का बरकरार रखें।

       इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बना हुआ है और ठंड के कारण कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। नागरिक कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना दस वर्ष से छोटे बच्चों तथा 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए घातक है। ऐसे नागरिक या जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित है वे घरों से बाहर ना निकले। नागरिक बार-बार अपने हाथों को साबुन इत्यादि से धोते रहें तथा फेस मास्क का अवश्य प्रयोग करें।


फोटो कैप्शन : फतेहाबाद के उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़। (फाइल फोटो)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *