सरकार की स्कीमों को किसानों तक पहुंचाएं अधिकारीः बलबीर बग्गा ***एपीमीसी ऊना की बैठक बलबीर बग्गा की अध्यक्षता में हुई संपन्न
ऊना / 10 नवम्बर / राजन चब्बा –
कृषि उपज मंडी समिति ऊना की बैठक आज एपीएमसी अध्यक्ष बलवीर सिंह बग्गा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सचिव सदस्य सर्वजीत सिंह डोगरा, कुलदीप सिंह, डॉ. अतुल डोगरा, डॉ. जय सिंह सेन, नरेंद्र लट्ठ, डॉ. मीनाक्षी, अमृत भारद्वाज, शम्भु गोस्वामी, एस.एस. चंदेल, वीना कपूर तथा कुलदीप सिंह शामिल हुए।बैठक में समिति ने माह सितंबर से अक्टूबर 2020 तक आय 23.77 लाख रुपए व व्यय 66.31 लाख रुपए का अनुमोदन किया।
अध्यक्ष ने सब्जी मंडी की खाली पड़ी दुकानों व बूथों को आबंटित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त टकारला मंडी में दुकानें किराए पर आबंटित न होने पर पांच दुकानों को सब्जी मंडी में परिवर्तित करने के बारे में बोर्ड को लिखने को कहा गया है। बग्गा ने कहा कि रामपुर में प्रस्तावित सब्जी मंडी के निर्माण कार्य की टैंडर प्रक्रिया में शीघ्रता लाने के लिए बोर्ड से पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है तथा सभी अधिकारी सरकार की स्कीमों को किसानों तक पहुंचाएं, ताकि उन्हें लाभान्वित किया जा सके।
कृषि उप निदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि विभाग किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर 15,000 क्विंटल गेंहू का बीज प्रदान कर रहा है। वहीं पशु पालन उप-निदेशक ने कहा कि अनुसूचित जनजाति व बीपीएल परिवारों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर गर्भधारक पशुओं के लिए फीड दी जाती है और अनुसूचित जनजाति परिवार के लिए 200 चूजे व उनके रखरखाव की फ्री ट्रैनिंग प्रदान की जाती है। -0-