विशेष अभियान चलाकर बिना फेस मास्क के नजर आने वाले लोगों के किये जाएंगे चालान -एसडीएम डा. वैशाली शर्मा।
नारायणगढ / 09 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में बाजारों में भीड़-भाड़ बढ जाती है। इसलिए लोग एक बात का ध्यान रखें कि कोविड-19 से बचाव के लिए जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं बरते। एसडीएम अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि लोग त्यौहारों की खुशीयों के माहौल में कोविड-19 के प्रति लापरवाही न बरते। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाजार में तथा चौंक चौराहों पर जहां लोगों की भीड़ भाड़ अधिक रहती है वहां पर विशेष अभियान चलाकर जो भी लोग बिना फेस मास्क के नजर आये उनके चालान किये जाए।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका अधिकारी लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए नगरपालिका क्षेत्र में पोस्टर, फ्लैक्स विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगाये और दिवारों पर जागरूकता संदेश देती पेंटिंग करवायें। इसके अलावा मुनादी करवा कर भी लोगों को जागरूक करें। इसी प्रकार ग्रामीणों क्षेत्र में सम्बंधित बीडीपीओं ग्राम पंचायतों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करें। उन्होने कहा कि जिन दुकानदारों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा फेस मास्क एवं कोविड-19 सम्बंधी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन की पालना नहीं की जा रही है तो उन पर नियमानुसार उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए और इस कार्य में सभी सम्बंधित विभाग आपसी तालमेल बनाते हुए काम करें।
एसडीएम ने एसएमओं को निर्देश दिये कि जिस प्रकार से सक्रियता से स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है उसी प्रकार से काम करें और कोविड-19 के टैस्ट करने के अलावा गम्भीर रोगियों को कोविड केयर सैंटर/अस्पताल में रैफर करें। सरकार द्वारा पर्याप्त संख्या में आक्सीजन व वैंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। डॉक्टर भी कोविड-19 सम्बंधी सैम्पल लेते हुए अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए सर्तकता बरते और दूसरों को भी सावधानियां रखने के बारें में प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वृद्धजन, बीमार लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चे जैसे कमजोर लोगों को आवश्यक जरूरतें पूरी करने और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोडक़र घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। खुले में थूकना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। कोरोना को रोकने हेतु हरियाणा सरकार ने सख्त कदम उठाये है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहना अनिवार्य किया गया है एवं थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है इन नियमों की अवहेलना करने पर 500 रूपये का जुर्माना होगा।
कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार एवं प्रशासन द्वारा दी जा रही हिदायतों एवं सावधानियां का सभी को पालन करना करें। दुकानदार अपने ग्राहकों को सोशल डिस्टैंस का ध्यान रखते हुए सामान दें। ऐसे व्यक्ति को सामान न दें, जो मूंह पर मास्क न लगाए हुए हो।
कोरोना वैश्विक महामारी को हराने की लड़ाई में हम सभी को मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करें या 20 सैकण्ड तक नियमित रूप से साबुन एवं पानी से हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना आदि सावधानियों को अपनी दिनचर्या की आदत में शूमार करना होगा, तभी हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
बॉक्स-एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण तथा बढते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने दिवाली पर सिर्फ 2 घण्टें के लिए पटाखे जलाने की छुट दी है। यह छुट रात 8 से 10 बजे तक रहेगी। उन्होंने डीएसपी, तहसीलदार, बीडीपीओं तथा थाना प्रबंधक को निर्देश दिये कि वे पटाखों के गोदाम चैक करें और यह भी देखें कि निर्धारित किये गये स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री हो। पटाखा गोदामों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सम्बंधित गोदाम मालिक/पटाखे विक्रेता द्वारा उचित प्रबंध किये गये है या नहीं। कहीं कोई कमी या नियमों की अनदेखी नजर आती है तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। दिवाली के अवसर पर पटाखे बेचने के लिए नारायणगढ़ में टैलिफोन एक्सचेंज के साथ मार्किट कमेटी ग्राउंड निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर डीएसपी अनिल कुमार, तहसीलदार दिनेश ढिल्लों, बीडीपीओं संजय नारायणगढ व विशाल पराशर शहजादपुर, एम. ई. मुनेश्वर भारद्वाज, एसएमओं डा. संजीव सिद्धु, डा. गुरमीत, थाना प्रबंधक नारायणगढ गुरमेल सिंह, थाना प्रबंधक शहजादपुर चन्द्रभान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो 1/2 एसडीएम डा. वैशाली शर्मा बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए।