November 25, 2024

एसडीएम नवीन कुमार ने पराली न जलाने का आह्वान करते हुए दूसरों को जागरूक करने की अपील की

0

-गांव पिरथला में एसडीएम इलेवन और किसान क्रिकेट क्लब की टीम के बीच क्रिकेट मैच आयोजित

टोहाना / 09 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़

पराली न जलाने और पर्यावरण बचाने के उद्देश्य सेेे गांव पिरथला में एसडीएम इलेवन और किसान क्रिकेट क्लब की टीम के बीच में दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम नवीन कुमार ने क्रिकेट मैच खेलते हुए युवाओं तथा ग्रामीणों को पराली न जलाने का आह्वान करते हुए दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों में जागरूकता की वजह से पराली जलाने वालों की संख्या में काफी कमी आई है।

उन्होंने कहा कि पराली जलाने से पैदा हुए धुएं के कारण पर्यारवरण प्रदूषित होता है। एसडीएम ने उपस्थित लोगों को फसल अवशेषों का सही प्रबंधन करने के लिए कृषि यत्रों पर अनुदान बारे भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पराली के धुएं से दमे के रोगियों में बढ़ोतरी होती है तथा जमीन की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है। फसली अवशेष जलाने से जमीन के लिए जरूरी कीट भी नष्ट हो जाते है। उन्होंने आसपास की कृषि भूमि का निरीक्षण किया।


फोटो कैप्शन : गांव पिरथला में एसडीएम इलेवन और किसान क्रिकेट क्लब की टीम के बीच आयोजित दोस्ताना क्रिकेट मैच में मौजूद खिलाड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *