ललड़ी में कोरोना सुरक्षा बारे जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
ऊना / 07 नवम्बर / राजन चब्बा :-
नेहरू युवा केन्द्र ऊना के द्वारा आज को विकास खंड हरोली के गांव ललड़ी में कोविड-19 जैसी वैश्विक बीमारी को लेकर गांव के लोगों को जागरुक किया गया। जिसमें मुयातिथि के रूप में गांव के प्रधान व महिला मोर्चा की अध्यक्षा संयोगिता रानी उपस्थित हुईं। संयोगिता रानी द्वारा गांव के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण को गंभीरता से लेने तथा सुरक्षा नियमों का पालन करने का परामर्श दिया।
हरोली विकास खण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कामांशु प्रभाकर ने फिट इंडिया के तहत लोगों को नियमित व्यायाम तथा कुमारी नेहा ने योगासनों के ज़रिये शरीर को स्वस्थ व मज़बूत बनाये रखने की जानकारी सांझा की। जबकि बच्चों ने पेंटिंग बनाकर कोविड सुरक्षा नियमों बारे जागरुकता का संदेश दिया। कामांशु प्रभाकर ने दीपावली की बधाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन का दायित्व व लोगों को सामूहिक प्रयास करने बारे जागरुकता प्रसारित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जटाधर महादेव कमेटी ललड़ी के सदस्य सुरेंद्र व दानिश भी उपस्थित रहे ।