मुख्य वास्तुकार ने किया गोकुल ग्राम के निर्माण कार्य का निरीक्षण
ऊना / 05 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
थाना खास में निर्माणाधीन गोकुल ग्राम का मुख्य वास्तुकार राजीव शर्मा ने आज निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ गो सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन, सहायक निदेशक डॉ. एसके धीमान, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी बंगाणा शशि धीमान, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतेंद्र ठाकुर तथा डॉ. अभिनव सोनी उपस्थित रहे। इस बारे जानकारी देते हुए उप निदेशक डॉ. जय सिंह सेन ने बताया कि मुख्य वास्तुकार राजीव शर्मा तथा विभागीय टीम ने निर्माण कार्य का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गोकुल ग्राम का कार्य जल्द से जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए हैं तथा निर्माण स्थल पर तेज गति से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि 500 कनाल भूमि पर बनाए जा रहे गोकुल ग्राम से बेसहारा पशुओं की समस्या को समाप्त करने में सहायता मिलेगी। डॉ. सेन ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य वास्तुकार राजीव शर्मा तथा विभागीय टीम पंजाब राज्य के बीड़ दोसांज में बने गोकुल ग्राम का निरीक्षण करने के लिए जाएगी तथा गोकुल ग्राम बीड़ दोसांज का अवलोकन के उपरांत वहां के अनुभवों को थाना खास में लागू करने का प्रयास किया जाएगा।