सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत: सत्ती
ऊना / 04 नवम्बर / राजन चब्बा
प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं तथा इस दिशा में कई नई योजनाएं भी शुरू की गई हैं ताकि विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके। यह जानकारी राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज ऊना विस में पांच लाख 60 हजार रूपये की राशि से प्राइमरी स्कूल लालसिंघी के भवन व प्रांगण के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व जब वे इस पंचायत में आए थे, उस समय स्थानीय लोगों की मांग पर स्कूल भवन की आवश्यक मरम्मत के लिए 5 लाख 60 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी। उन्होंने मरम्मत कार्य पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि आज इस भवन व प्रांगण की स्थिति सुधर कर आकर्षक बन गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल के सामने जाने वाले नाले को चैनलाइज करने के लिए मनरेगा के अन्तर्गत 10 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जबकि 6 लाख रूपये की राशि से नाले पर नई पुली का निर्माण कार्य आगामी दो सप्ताह के भीतर आरम्भ हो जाएगा, जिसे दो माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा ऊना विधानसभा के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में भवन सुधार, चारदीवारी, खेल मैदान, रसोई, क्लास रूम व स्टाफ रूम इत्यादि के सुधारीकरण के लिए अगले दो दिनों में 30 लाख रूपये की राशि जारी हो रही है।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय शमशान घाट में बैठने की व्यवस्था हेतु शीघ्र व्यय आकलन तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये तथा समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर एसडीओ लोक निर्माण सुनील कुमार, उपप्रधान तिलक राज, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
–0–