November 22, 2024

भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचेंघर से निकलते समय कोई कोताही न बरतें: अतिरिक्त उपायुक्त

0

मंडी / 03 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़:

त्यौहारों के सीजन के चलते बाजार में लोगों की काफी चहल पहल बढ़ गई है। इस दौरान अधिकतर लोग कोरोना महामारी से बचाव के उपायों का विशेष ध्यान रखें।
अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने लोगों से अपील की कि यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से निकलें अन्यथा घर पर ही सुरक्षित रहें। घर से निकलना हो तो अपने चेहरे को अच्छे ढंग से मास्क से कवर करें। एक-दूसरे व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी का पालन करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है । हम सब का नैतिक कर्तव्य है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें।


रैडक्रॉस सोसायटी सचिव ओ.पी.भाटिया ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए रैडक्रॉस के सर्व वालंटियर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *