महिलाओं का सामजिक व आर्थिक उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकताः सरवीन
**शाहपुर में वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में की शिरकत
***वाल्मीकि मंदिर का भवन बनाने के लिए 5 लाख देने की घोषणा की
धर्मशाला / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि महिलाओं का सामजिक, आर्थिक उत्थान तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए महिला कल्याण व उत्थान योजनाओं को सृदुढ़ करने के साथ-साथ अनेक नई योजनाएं चलाई गई हैं। सरवीन चौधरी आज घरोह में 221.85 लाख रुपये से निर्मित होने वाले घरोह-धीमा-पनलयारी बस्ती-औडर लिंक सड़क का भूमि पूजन करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुये बोल बोल रहीं थीं।
इस दौरान महिला मंडल घरोह, कलियाड़ा, नागनपट्ट, बंड़ी तथा रजोल को चैक वितरित किये तथा कृषि विभाग के सौजन्य से बीज भी वितरित किये।
उन्होंने कहा कि 46.50 लाख रुपये से बंड़ी-घरोह सड़क पर पैच वर्क, शिव मंदिर कलियाड़ा जीप योग्य सड़क, मेला मैदान नागनपट्ट के विकास तथा बंड़ी-घरोह-नागनपट्ट सड़क के सोलिंग व टारिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा 4 लाख रुपये से महिला मंडल भवन सावला और कलियाड़ा में जीप योग्य सड़क का कार्य शीघ्र आरंभ हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 2 लाख रुपये से बनने वाले कलियाड़ा में निछर बस्ती का एम्बूलेंस मार्ग का टेंडर हो चुका है और शीघ्र ही इसका कार्य आरंभ हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि 2.20 करोड़ से बनने रही पेयजल योजना घरोह-गढ़-सैरा-नौरा के तहत बंगरेड के लिये पाईप लाईन डाली जायेगी तथा इस योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विद्युत उपमंडल चड़ी के तहत लांझणी और शिवनगर में 11 केवी एचटी लाईन, डढम्भ और राख में एक किलोमीटर की एलटी लाईन, चड़ी में 63 केवीए ट्रांसफार्मर, लांझणी में 100 केवीए ट्रांसफार्मर, बंड़ी में एलटी लाईन, मैटी में 63 केवीए ट्रांसफार्मर, घरोह में घेरा और गरयाल बस्ती एलटी लाईन, भित्तलू और जम्बली में एलटी लाईन और गरीब परिवारों को 40 नये कनेक्शन प्रदान करने पर 28.35 लाख के कार्य किये जा चुके हैं जबकि 3 करोड 4 लाख व्यय करके डढम्भ में 100 केवीए ट्रांसफार्मर, घरोह में 63 केवीए ट्रांसफार्मर, कल्याड़ा गरयालू बस्ती में 63 केवीए ट्रांसफार्मर तथा रजोल में 33 केवीए ट्रांसफार्मर के कार्यों पर के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से क्षेत्र में बिजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
इस दौरान उन्होंने शाहपुर में वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में शरीक होने के बाद कांगडा में वाल्मीकि मंदिर का भवन बनाने के लिए 5 लाख की राशि तथा वाल्मीकि मंदिर कमेटी को 11 हजार रुपये की राशि देने घोषणा की। सरवीन चौधरी ने कहा कि महार्षि वाल्मीकि द्वारा रचित पवित्र महाकाव्य द्वारा भगवान राम की ख्याति जन-जन तक पहुंची। महर्षि वाल्मीकि ने सम्पूर्ण मानवजाति को एक मर्यादित व समाज समर्पित जीवन जीने की कला अपने महाकाव्य रामायण द्वारा सिखाई है।
इस अवसर पर एडवोकेट दीपक अवस्थी, अमरीश परमार, तिलक राज शर्मा, राकेश मनु, प्रधान घरोह कांता देवी, अश्वनी चौधरी, पूर्व प्रधान नागनापट्ट किशोरी लाल, बीडीसी इंदु बाला, प्रधान बंडी सपना देवी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग विवेक कालिया, एसडीओ जल शक्ति विभाग अनिश ठाकुर, एसडीओ जितेंद्र प्रकाश, एसएमएस कृषि हरमिंदर सिंह कोटी, एडीओ कृषि विशाखा पाल, जेई लोक निर्माण विभाग देववृत, राजीव सूद और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।