नशे से दूर रहकर युवा करें देशहित के कार्य : सुरेंद्रा ***खेल विभाग द्वारा टोहाना व जाखल में ब्लॉक स्तरीय जागरूकता कैंप का आयोजन
टोहाना/जाखल / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
युवाओं में खेल जागरूकता व सामाजिक भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा शनिवार को टोहाना व जाखल खंड में जागरूकता कैंप लगाया गया। इस कैंप में युवा क्लबों के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने भाग लिया। टोहाना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि थाना प्रभारी सुरेंद्रा थे जबकि अध्यक्षता खेल विभाग के प्रशिक्षक सूरज सांई ने की। विशेष तौर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर ऊषा बजाज व टोहाना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से इक्नोमिक्स प्राध्यापक भीम सिंह ने शिरकत की।
थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आजकल तस्कर स्मैक व हेरोइन जैसे सफेद जहर की तस्करी करके समाज को खोखला करने का काम कर रहे है। युवा देश का भविष्य है। इसलिए उन्हें नशे के दलदल में फंसने की बजाए देशहित के कार्यों में भागीदारी करनी चाहिए। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर ऊषा बजाज ने कहा कि बेटियों को कोई भी बोझ न समझें। बेटियां हमेशा से ही मां-बाप की शान रही है। आज हर क्षेत्र में बेटों से कहीं बेटियां आगे हैं। खेल प्रशिक्षक सूरज सांई ने कहा कि युवा नशों से दूर रहकर खेल में अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है।
इसके अलावा जाखल के बीडीपीओ कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग के एसडीओ संजय सेलवाल, बीएओ डॉ. परमिंद्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग से सरोज रानी व शिक्षा विभाग से प्राध्यापक विनोद कुमार, जोगिंद्र सिंह ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सामाजिक कुरीतियों से
दूर रहने के लिए प्रेरित किया। खेल विभाग के प्रशिक्षक रामनिवास ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि खेलों में रोजगार की अपार संभावनाएं है। खिलाड़ी बबीता फोगाट, विनेश फोगाट, योगेश्वर दत्त, कृष्णा पूनिया, साक्षी मलिक जैसे बहुत से खिलाड़ी है, जिन्होंने विदेशों में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
फोटो कैप्शन: युवाओं में खेल जागरूकता व सामाजिक भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से टोहाना व जाखल में आयोजित जागरूकता कैम्प में युवाओं को जागरूक करते अधिकारीगण।