शिक्षाविद् नरेश सैणी ऊना जिला के प्रधानाचार्य निरीक्षण विंग से आज होंगे सेवानिवृत ।
ऊना / 30 अक्तूबर / राजन चब्बा शिक्षा विभाग में 32 साल की लंबी अवधि तक सेवा देने के बाद शिक्षाविद् नरेश सैणी ऊना जिला के प्रधानाचार्य निरीक्षण विंग से आज सेवानिवृत होंगे। शिक्षा विभाग में बतौर विज्ञान अध्यापक, प्रवक्ता अंग्रेजी, मुख्य अध्यापक व प्रधानाचार्य निरीक्षक के रूप में कार्य करते हुए नरेश सैणी ने अध्यापन के साथ-साथ प्रबंधन क्षेत्र में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। नरेश सैणी जहां शिक्षा विभाग में लगातार सेवारत रहे वहीं वह इसके साथ ही सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते रहे। हिमाचल प्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों की नेत्र जांच व प्रदेश को कैरारैक्ट बैकलॉग फ्री बनाने में उनका अहम योगदान रहा। राष्ट्रीय अंधता निवारण संस्था हिमाचल ईकाई के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के छह लाख स्कूली छात्र-छात्राओं की आई स्क्रीनिंग के काम में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं हिमोत्कर्ष संस्था के प्रादेशिक महासचिव के रूप मेंभी वह सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति योजना में उनका योगदान रहा है। वहीं गरीब छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता व शैक्षकिण कार्यो में भी वह आगे बढ़कर मदद करते रहे हैं। नरेश सैणी को शिक्षा क्षेत्र में तीन दशक से अधिक समय तक सराहनीय सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत होने पर जिला ऊना के विभिन्न शिक्षक संगठनों व समाजसेवी संस्थाओं ने बधाई दी है। मुख्याध्यापक, प्रधानाचार्य एवं अधिकारी संवर्ग संघ जिला ऊना ईकाई व प्रदेश अध्यक्ष विजय गौतम, प्रवक्ता संघ अध्यक्ष संजीव पराशर, विज्ञान अध्यापक संघ अध्यक्ष चंद्रकेश व सदस्य, एचजीटीयू के अध्यक्ष किशोरी लाल, पीटीएफ सदस्य सुनिधि शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा पीसी राणा, उपनिदेशक एंटीमेंटरी देवेंद्र चंदेल, उपनिदेशक निरीक्षण विनोद कुमार, सेवानिवृत उपनिदेशक कमलेश कुमारी, सेवानिवृत प्रधानाचार्य राममूर्ति लट्ठ, सुरेंद्र हीर, संजीव शर्मा, हिमोत्कर्ष परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कंवर, महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह सहित अन्य लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।