November 16, 2024

छन्नी बेल्ली गॉव में जय बाबा पंज पीर दो दिवसीय छिंज मेले का समापन

0

नंगलभुर , 9 अक्तूबर (विकास). छन्नी बेल्ली गॉव में जय बाबा पंज पीर दो दिवसीय छिंज मेले के समापन अवसर पर पँजाब के सुरसिद्ध गायक गुरनाम भुल्लर ने लोगो को खूब नचाया इस अवसर पर एसडीएम इन्दौरा गौरव महाजन ने मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की स्थानीय विधायक का शेत्र में न होने पर एसडीएम इन्दौरा मेले में पहुंचे जहां उनका छिंज मेला कमेटी के प्रधान कंस राज ओर स्थानीय पंचायत प्रधान रेणुका देवी ने उनका भव्य स्वागत किया मेले के प्रथम दिन कुश्तियों के अवसर पर भाजपा नेता मोती लाल जोशी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ओर छिंज मेला कमेटी को 21 हज़ार रुपए की राशि भेंट की मेले के प्रथम दिन राज्य और बाहरी राज्यो के नामी पहलवानों ने भाग लिया और अपने अपने जोहर दिखाए जिंसमे बड़ी माली शमशेर दिनांनगर ओर साबा कोहली वाला के बीच बराबर में रही वही छोटी माली के लिए सोनू जालंधर ओर बाबा फरीद के बीच हुई जिंसमे विजेता सोनू को 41 हज़ार ओर उप विजेता को 21 हज़ार के रूप में इनाम दिया गया मेले के प्रथम दिन बलकार गिल ओर सतिंदर गिल ने पंजाबी सभ्याचारक ओर पंजाबी गानों पर लोगो का खूब मनोरंजन किया मेले के समापन अवसर पर पँजाब के सुरसिद्ध गायक गुरनाम भुल्लर ने (मुंडा करदा कनेडा च ड्राइवरी) ओर (डायमंड दी चांजर पादागे ) पर मेले में मौजूद हज़ारो लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया और अपने प्रसिद्ध गानों पर लोगो का खूब मनोरंज किया समापन अवसर पर पहुंचे एसडीएम गौरव महाजन ने गायक गुरनाम भुल्लर को सम्मानित किया ओर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है ऐसे आयोजनों से लोगो मे आपसी भाईचारा बढ़ता है उन्होमे छिंज मेला कमेटी को सफल मेले के आयोजन के लिए बधाई दी इस दौरान छिंज मेला कमेटी ने मुख्यातिथि ओर आए हुए सभी गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वही मेले में हज़ारो लोगो के लिए डमटाल पुलिस थाना के प्रभारी अपनी पुलिस टीम सहित मेले में तैनात रहे और मेले में शांति भंग न हो इसके लिए कड़ी कानून व्यवस्था बनाए रखी इस अवसर पर कंस राज चैयरमेन रेणुका प्रधान माया देवी महिला मंडल प्रधान तिलक राज प्रधान शेरा नंद कमेटी प्रधान इसके इलावा कई गणमान्य लोग मेले में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *