November 23, 2024

उपायुक्त के कोल डैम प्रबंधन को निर्देश…विस्थापित परिवारों की सुविधाओं का रखें पूरा ख्याल ***जिला स्तरीय कोल डैम विस्थापित पुनर्वास एवं सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

0

????????????????????????????????????

मंडी / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कोल डैम प्रबंधन को विस्थापित परिवारों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं। वे जिला स्तरीय कोल डैम विस्थापित पुनर्वास एवं सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कोल डैम विस्थापित परिवारों की समस्याओं से सम्बन्धित सभी मदों पर विस्तार से चर्चा की गई। उनकी स्थिति में और सुधार व उत्थान को लेकर चितंन किया गया।

????????????????????????????????????

ऋग्वेद ठाकुर ने कोड डैम प्रबन्धन को विस्थापित परिवारों को प्रमुखता पर रोजगार देने को कहा। साथ ही उनकी रास्तों, सड़कों, सिंचाई योजनाओं, बैरिकेट व फैंसिंग इत्यादि से जुड़ी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोल डैम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर जोर दिया गया है। इसमें ‘वाटर स्पोर्टस’ गतिविधियां चलाने की दिशा में सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।


गैर सरकारी सदस्यों ने उठाए मुख्यतः ये मामले
समिति के गैर सरकारी सदस्य सदस्य दिला राम, परस राम, मेहर चन्द, बेली राम, हंस राज, ठाकुर दास, हेत राम वर्मा, कमल ठाकुर, बाबू राम व सावित्री वर्मा ने बैठक में कोल डैम से विस्थापित परिवारों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का अनुरोध किया। सनीहण, त्याण, ऐहण व रोपा गांव के लिए सिंचाई सुविधा, क्याण गांव के लिए बोट घाट, सोलर लाईट, तत्तापानी से थली तक बैरिकेट व फैंसिंग लगवाने और तत्तापानी में पंचायतघर व विश्राम गृह, रोपा-ऐहण सड़क, जल भराव से डूबे रास्तों को पुनः निर्मित करने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला क्याण व रनौंड तथा मैंहदला गांव में जमीन धसने इत्यादि समस्याएं उपायुक्त के ध्यान में लाईं। उपायुक्त ने कोल डैम प्रबन्धन को समस्याओं के समुचित समाधान के निर्देश दिए।


कोल डैम प्रबन्धन ने दिलाया सिलसिलेवार निदान का भरोसा

बैठक में उपस्थित कोल डैम प्रबन्धन के उप-महा प्रबन्धक दलीप कुमार वर्मा ने विस्थापति परिवारों के सदस्यों द्वारा उठाई गई मांगों का सिलसिलेवार तरीके से निदान करने का आश्वासन दिया।


ये रहे उपस्थित


बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा, समिति के सचिव एवं उप-मण्डलाधिकारी (ना.)सुंदरनगर राहुल चौहान, वन मण्डलाधिकारी मण्डी एसएस कश्यप, वन मण्डलाधिकारी सुन्दरनगर सुभाष पराशर, उप-निदेशक बागवानी अशोक धीमान, जिला राजस्व अअिधकरी राजीव सांख्यान सहित समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *