November 16, 2024

किसानों के लिए बड़ी समस्या है बेसहारा पशु, जंगली जानवर व बन्दर ।

0

घुमारवीं पवन चेंदेल हिमाचल प्रदेश में किसानों के लिये आबारा पशुओं, जंगली जानवरों, बन्दरों व सुअरों की इतनी बड़ी समस्या बन चुकी है । किसानो को फसल बचाना मुश्किल हो गया है जबकि प्रदेश में 76 प्रतिशत से अधिक किसान खेती बाड़ी पर निर्भर है । उन्हें कड़ी मेहनत के रूप में कुछ भी हाथ नहीं लग रहा है।यह बात घुमारवीं में हिमाचल किसान एव जन कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश के राज्यस्तरीय मुख्या कार्यालय के उद्दघाटन समारोह के मौके पर  मुख्यातिथि सेवा निवृत्त आई 0ए0 एस 0प्रशासनिक अधिकारी देव राज शर्मा ने कही।उन्होंने विधिवत रूप से पूजा व द्वीप प्रज्वलित कर सभा के कार्यलय का  शुभारम्भ किया । उन्होंने कहा कि किसान ,मजदूर व ब्यापारी समाज और देश का अहम हिस्सा हैं ।इस वर्ग का हमेशा राजनीति में प्रयोग किया गया।इनके लिये कोई ठोस नीति नही बनाई गई और उपेक्षा का शिकार हुए। पूर्व में रहे प्रशासनिक अधिकारी व अध्यक्ष देव राज शर्मा ने विधिवत रूप से सभा की सदस्यता  भी ग्रहण की।  सभा  के लिये 2100 रुपये सहयोग राशि भी दी गई। । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल किसान एव जन कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष बृज लाल शर्मा ने की। मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।उन्होंने सभी सदस्यों का यहां आने पर धन्यवाद किया और कहा कि अभी प्रदेश की कार्यकारिणी ही बनी है। अब पूरे प्रदेश में जिला ,तहसील व पंचायत  स्तर पर कार्यकारिणियों  का गठन भी किया जायेग व सदस्यता अभियान भी  चलाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि भारी बरसात के चलते पूरे प्रदेश में आपदा के कारण कई जगहों पर लोग बेघर भी हो चुके है।  किसानों की फसल भी पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। आपदा के कारण ही घुमारवीं के करयलग गांव में जमीन धसने से सात  परिवार बेघर हो चुके है। ।प्रदेश सरकार इन सात बेघर परिवारों का पुनर्वास शीघ्र करे और जमीन के बदले जमीन दी जाय।  किसानों की फसल बेसहारा पशुओं, जंगली जानवरों, व प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई है। सरकार उन किसानों को  मुआवजा प्रति बीघा दस हजार रुपये देने का प्रावधान करे। बिशेष अतिथि में हिमाचल किसान यूनियन की जिला अध्यक्ष सोहन सिंह पटियाल, जिला महासचिव बी0डी0 शर्मा, सभा के संयोजक रणजीत सिंह गुलेरिया,  वरिष्ठ नागरिक घुमारवीं के अध्यक्ष व समाज सेवी श्याम लाल शर्मा ,हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश सचिव लेख राम धीमान आदि सभी ने हिमाचल किसान एव जन कल्याण सभा के गठन पर व पंजीकृत करवाने व प्रदेश मुख्यकार्यालय घुमारवीं में खोलने पर प्रदेशाध्यक्ष बृज लाल का आभार प्रकट किया । कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्य किया गया। इस  अवसर पर कोषाध्यक्ष रत्तन सिंह चन्देल जिला बिलासपुर से  उपाध्यक्ष रामप्रकाश बशिष्ट,  महासचिव सीता राम शर्मा जिला बिलासपुर , मुख्य सलहकार शिशु पाल शर्मा जिला हमीरपुर से,  सभा के सदस्यों में  से अशवनी कुमार,  सचिन वशिष्ठ, दलेल सिंह, लेख राम, भाग सिंह ठाकुर, रघुनाथ, हेमराज शर्मा, मनोज कुमार, दलेल सिंह, नन्द लाल, रमेश चंद, कैप्टन श्रवण राम ठाकुर, जगदीश जसवाल, सन्त राम कौंडल, नेक राम शर्मा बलदेब राज, मोहिंद्र शर्मा,   राजेन्दर प्रसाद, रूप लाल, जगदीश शर्मा, मोहर सिंह, जिला कुल्लु से लाल सिंह, सोलन से राजीव अरोड़ा, राम नाथ शर्मा, दौलत राम चंदेल,  धनी राम वर्मा उपप्रधान तलबाड़ा पंचयात, जिला मंडी से रतन चंद वर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *