December 23, 2024

सतपाल सत्ती ने सनोली में किया मिनी पेयजल योजना का भूमिपूजन

0

ऊना / 25 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज सनोली के वार्ड नंबर 7 में मिनी पेयजल योजना का शिलान्यास किया। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इस पेयजल योजना के निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि सनोली के वार्ड नंबर 6 और 7 में गर्मियों में ज्यादातर पीने के पानी की समस्या रहती थी। स्थानीय लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को इस पेयजल योजना के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि पेयजल योजना के लिए उचित जगह न मिल पाने पर वार्ड नंबर 7 के वार्ड पंच सुखदेव सिंह अटवाल ने अपनी निजी भूमि बोरवेल लगाने के लिए दी है, जहां मिनी पेयजल योजना का आज विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया गया है।सतपाल सत्ती जी ने कहा की सनोली, मजारा, मलूकपुर बीनेवाल, पूना सहित सात गांवों में 5 करोड़ 12 लाख रुपए से सड़कों का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है, जबकि कांग्रेस सरकार में पैच वर्क का कार्य भी पूरा नहीं हो पाता था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही करोड़ों रुपए के विकास कार्याें की सौगात मिली है। 

इस दौरान स्थानीय लोगों ने बिजली की समस्याओं बारे बताया जिसके लिए सतपाल सत्ती ने कहा कि इसका शीघ्र ही हल किया जाएगा। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, सचिव ऊना राजेश कौशल, सनोली के प्रधान राम कुमार धीमान, उपप्रधान बलविंदर कौर ढिल्लों, वार्ड पंच सुखदेव अटवाल  व शाम भारद्वाज और स्नेह लता दीवान, सनोली के पूर्व प्रधान गुरदास राम दीवान, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजिंदर सिंह, पूर्व प्रधान मजारा कुलदीप संधू, पूर्व प्रधान वीनेवाल अमरीक ढिल्लों, उपप्रधान मजारा  संतोख सिंह, उपप्रधान बीनेवाल जीत सिंह, प्रधान मलूकपुर हरदयाल सिंह, अनिल गौतम, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान, एसडीओ राजेश कुमार, जेई रजत ठाकुर, दिलबाग सिंह, किसान मोर्चा के सदस्य संतोख दूड़का व पवन दीवान, राम कृष्ण शर्मा, युवा मोर्चा से महेश मंगू, रमेश दीवान, विचित्र मिंडी, जसवीर दूड़का सहित अन्य उपस्थित थे। -00-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *