November 16, 2024

गुरु नानकदेव जी के 550 वें प्रकाश दिवस के लिए तैयारियां शुरू

0

ऊना, 08अक्तूबर (एनएसबी न्यूज़): श्री गुरुनानक देव जी का 550 वां प्रकाश दिवस महोत्सव ऊना में किला बाबा साहिब सिंह जी बेदी में 24 नवंबर को श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वकमनाया जाएगा। जानकारी देते हुए गुरू नानक देव जी के वंशज बाबासरबजोत सिंह बेदी ने बताया कि इस सबंधी तैयारियां शुरू करदी गई है। उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य में 24 नवंबर कोविभिन्न स्थानों से पांच नगर कीर्तन शब्द चौंकी के रूप में ऊनापहुंचेंगे। किला बाबा साहिब सिंह बेदी में अलौकिक कथाकीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गुरु नानक देव जी केसंगी भाई मरदाना के वंशजों सहित विभिन्न मतों से साधू, संत,महात्मा, रागी जत्थे तथा कथा वाचकों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेषतौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस सबंधीतैयारियों के लिए 20 अक्तूबर को किला बाबा साहिब सिंह बेदी मेंशाम 3 बजे जिला सतरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमेंप्रकाश उत्सव को यादगारी बनाने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।उन्होंने सभी संगतों से बैठक में भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *