पोली ब्रिक के प्रति किया जागरूक ***एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काजा के बच्चों को किया जागरूक *** स्पिती बने प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर सफाई अभियान का आयोजन
काजा / 25 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काजा में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने की । उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पिती को पॉलीथीन मुक्त स्पिती बनाना है । इस कड़ी में पॉली ब्रिक बनाकर पॉलीथीन बनाई जाएगी। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि चिप्स, टॉफी आदि के रैपर को खुले में नहीं फैंकना है बल्कि एक प्लास्टिक की बोतल में भरना है। जब पूरी बोतल भर जाएगी तो अगली बोतल भर कर बन्द कर देनी है। हफ़्ते में एक दिन स्कूल में दो घंटे आसपास सफाई करते हुए प्लास्टिक एकत्रित करके पोली ब्रिक बनानी है। इसी तरह फिर *एक दिन पंचायत के नाम* के तहत प्लास्टिक एकत्रित किया जाएगा । एसडीएम महेंद्र प्रताप ने कहा कि हमें प्लास्टिक एकत्रित करने की आदत बनानी है । हमें खुले में प्लास्टिक नहीं फैंकना है। रास्ते में चलते फिरते प्लास्टिक मिले तो उसे उठा कर पॉली ब्रिक बनाने के लिए इस्तेमाल करें।
उन्होंने बताया कि इन पॉली ब्रिक से बैंच, बाउंड्री वॉल, टॉयलेट आदि बनाया जा सकता है। पोली ब्रिक से इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में लागत काफी कम आती है। इस मौके सभी छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि इस मुहिम में जुड़े और स्पिती को प्लास्टिक मुक्त करेंगे। शनिवार को एक घंटे तक काजा स्कूल के बच्चों ने काजा बाजार से लेकर बीडीओ कार्यालय तक सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान करीब 100 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्रित गया। एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पहली बार पॉली ब्रिक बनाने को लेकर अभियान शुरू किया है । इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले है। बच्चों के सहयोग से इस मुहिम की शुरुआत की गई है । हर सप्ताह ऐसा अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य दिकित डोलकर भी विशेष तौर पर मौजूद रहें। इसके साथ बीडीओ कार्यालय का पूरा स्टाफ रहा।