जायका ने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पर लगाया ऑन फार्म प्रशिक्षण शिविर
ऊना / 22अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:
जायका परियोजना ऊना द्वारा थाना खास में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पर ऑन फार्म प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में वीरेंद्र कुमार ने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के बारे में किसानों को बड़ी बारीकी से बताया कि किस तरह से प्रणाली को अपने खेतों में किस-किस फसल में प्रयोग कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त खंड परियोजना अधिकारी कुलभूषण धीमान ने किसानों से कहा कि अगर कोई भी किसान इस प्रणाली को लगाना चाहता है तो वे इसे सही ढंग से अपने खेतों में लगाएं और इस प्रणाली का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाए। कार्यक्रम में कृषि और मृदा संरक्षण विभाग के अधिकारी व विभिन्न किसानों ने इस शिविर में भाग लिया।
इस प्रशिक्षण शिविर में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखा गया। इस अवसर पर डॉ. पीएल शर्मा टीसीपी विशेषज्ञ हमीरपुर, डॉ. सदीप गौतम एसएमएस बंगाणा, डॉ. पूजा शर्मा कृषि विशेषज्ञ सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।-0-