पीएनबी गगल द्वारा तियारा में आयोजित ग्राम सम्पर्क अभियान
धर्मशाला / 17 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
पंजाब नैशनल बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के निदेशक महेन्द्र शर्मा ने जानकारी देतेे हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक गगल द्वारा आज शनिवार को ब्लॉक कांगड़ा की ग्राम पंचायत तियारा में ग्राम सम्पर्क अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब नैशनल बैंक(धर्मशाला)मंडल प्रमुख दिव्यांग रस्तोगी द्वारा की गई।
इस अभियान के तहत उपस्थित सभी गांववासियों एवं पंचायत सदस्यों को बैंक द्वारा कृषि ऋण की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं जैसे फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जन-धन योजना के बारे मे विस्तार से बताया गया। बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट जैसे एटीएम के प्रयोग एवं सावधानियों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक अग्रणी जिला प्रबन्धक कुलदीप कुमार कौशल, पीएनबी शाखा गगल के मुख्य प्रबन्धक योगेश कुमार, ग्राम पंचायत तियारा के प्रधान संदीप मनकोटिया सहित बैंक का स्टाफ तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।