November 23, 2024

जिला प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत तौर पर मंदिरों में जा कर स्थिति का लिया जायजा

0

शिमला / 17 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि नवरात्रों के दौरान श्रदालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत तौर पर मंदिरों में जा कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है । उपायुक्त ने बताया कि  स्वयं उनके द्वारा तारादेवी , जाखू व अन्य मंदिरों का निरीक्षण किया गया ।


उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकनें के लिए जारी किए गए विशेष मानक संचालनों  की अनुपालना मंदिरों न्यासियों  एवं श्रद्वालुओं द्वारा की जा रही है की निगरानी की जाती है । उन्होने बताया कि मंदिरों में जांच एवं निगरानी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त, जिला दण्डाधिकारी, उपमण्डलाधिकारी,तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है ।


उन्होने बताया कि इस दौरान श्रद्वालुओं द्वारा उचित दूरी बनाए रखने तथा मास्क पहनने,साबुन अथवा सैनेटाइजर से हाथों को धोने के प्रति मंदिरों में की गई व्यवस्थाओं की भी निगरानी की जा रही है । विभिन्न मंदिरों में श्रद्वाालुओं के आने जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं तथा मंदिर संचालकों द्वारा दर्शनो आदि के पर्याप्त प्रबन्धों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *