औद्योगिक (रसायनिक) आपदा से निपटने की तैयारियों पर टेबल टॉप एक्सरसाईज का आयोजन
हमीरपुर / 15 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) के अंतर्गत औद्योगिक (रसायनिक) आपदा से निपटने की तैयारियों पर आज यहां ऑनलाईन माध्यम से एक टेबल टॉप एक्सरसाईज का आयोजन किया गया।
उद्घाटन सत्र को मुख्य सचिव श्री अनिल कुमार खाची ने शिमला से संबोधित किया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेषज्ञों ने ऑनलाईन माध्यम से इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिला स्तर पर काल्पनिक परिस्थितियों का निर्माण करते हुए उद्योगों में रसायनिक आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारियों का आकलन किया गया। चुनिंदा जिलों की ओर से इस तरह की विपदा के समय जिला स्तर पर तैयार आपदा प्रबंधन योजना का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग व गृह रक्षक वाहिनी की ओर से भी प्रस्तुति दी गई। निदेशक एवं विशेष सचिव (राजस्व) डी.सी. राणा ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर यहां उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जितेंद्र सांजटा सहित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े सदस्य व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।