April 19, 2025

बार एसोसिएशन ने वन मंत्री के समक्ष रखी अपनी समस्याएं

0

नूरपुर / 14 अक्तूबर / (पंकज )   –  

बार एसोसिएशन नूरपुर ने आज प्रधान रवि पूरी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में वन,युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया से मुलाकात की।एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं को भी मंत्री में सम्मुख रखा।बार एसोसिएशन के प्रधान रवि पुरी ने बताया कि उनकी मांगों में प्रमुखता  ए डी जे कोर्ट को पुराने एसडीएम कोर्ट के काम्प्लेक्स में रेगुलराइज करने की मांग रखी।

इनकी माने तो इस समय कोर्ट परिसर के साथ ही एसडीएम कार्यालय,तहसील कार्यालय,पुलिस स्टेशन,खण्ड विकास कार्यालय, आयकर विभाग,ऐतिहासिक किला मैदान में स्थित लगभग चार सौ वर्ष पुराना मीरा और श्री कृष्ण का बृज राज स्वामी मंदिर,इसके साथ नूरपुर शहर का एकदम सटे होना काफी है जो कोर्ट परिसर को शिफ्ट ना करने की अनिवार्यता को दर्शाता है।क्योंकि  जब भी कोई व्यक्ति अदालती कामों से कचहरी परिसर में आता है तो कोर्ट के काम के साथ और भी कई दूसरे कामों को निपटा लेता है।

यह ना केवल बार एसोसिएशन बल्कि आम नागरिक की भी आवाज है।ज्ञात रहे कि कोर्ट परिसर को शिफ्ट करने की बात गाहे बगाहे सामने आ रही थी जिसे लेकर  बार एसोसिएशन मंत्री राकेश पठानिया से मिली।प्रधान रवि पुरी ने बताया कि मंत्री राकेश पठानिया ने उनकी मांगों पर पूरी गम्भीरता से गौर करने की बात कही और उन्हें आश्वस्त किया कि वो उनकी हर मांग का समाधान करेंगे।                                        

फोटो केप्शन –  वन मंत्री से अपनी समस्याओं को लेकर मिलते बार एसोसिएशन के सदस्य 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *