ऊना शहर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए किया जाएगा चार पानी के टैंकों का निर्माण : सतपाल सिंह सत्ती
ऊना / / 12 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
ऊना शहर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए चार पानी के टैंकों का निर्माण किया जाएगा। यह बात छठें वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने वार्ड नंबर 10 में एक लाख लीटर पानी के टैंक के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस भूमि पूजन के कार्य को भूमिदान करने वाले वरिष्ठ नागरिक शाम लाल से पूजा अर्चना करवा सत्ती ने टैंक निर्माण का कार्य शुरु करवाया।
इस मौके पर सतपाल सत्ती ने टैंक निर्माण के लिए जमीन देने वाले शाम कुमार, सुशील कुमार, हरविंद्र लक्की, दिवाकर कुमार व नलकूप के लिए भूमि देने वाले निर्मल दास शंकर को पटका पहनाकर सम्मानित किया और वार्ड वासियों को बधाई दी। सतपाल सत्ती ने कहा कि ऊना शहर के कुछ वार्डो में पेयजल समस्या रहती है, जिसे दूर करने के लिए वार्ड नंबर 10, 11, एक व नए बस अडडा के समीप पानी के टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 10 में अकसर पेयजल समस्या रहती थी, जिसे दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड 10 में 25 लाख रुपए की लागत से एक लाख लीटर क्षमता वाले पानी के टैंक का निर्माण किया जा रहा है।
सतपाल सत्ती ने कहा कि जयराम सरकार लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए कृतसंकल्परत है। ऊना शहर में ही 200 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि मलाहत गांव में पीजीआई सेटेलाईट सेंटर का कार्य जल्द शुुरु होने वाला है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मदर चाइल्ट केयर सेंटर, मिनी सचिवालय, रैस्ट हाऊस, बाल स्कूल की बिल्डिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। क्षेत्र की सड़कों को भी चकाचक किया गया है। ऊना विधानसभा क्षेत्र में हर सड़क को पक्का करवाया गया है। कांग्रेस काल में ऊना विस क्षेत्र में 6 पुल हुआ करते थे, अब यहां 14 पुल हो गए हैं।
मोदी ने गरीबो का दर्द समझा
सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के दुख को समझते हुए आम लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई है। किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए डाले जा रहे है। उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर दिए गए हैं। कोरोना काल के समय लोगों महिलाओं के खाते में 500-500 रुपए डाले गए।
मुकेश व रायजादा को चुनोति
वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री व ऊना के विधायक सतपाल सिंह रायजादा जिस प्रकार से माफिया का संरक्षण करते रहे हैं, यह सब के सामने हैं ।उन्होंने कहा कि हम कभी भी माफिया या गलत लोगों का संरक्षण नहीं करते हैं और ना ही करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक जब चाहे कभी भी विकास के कार्यों पर खुली बहस कर सकते हैं उन्होने कहा कि कांग्रेस बताएं कि आखिर विकास के लिए इतने वर्ष किया क्या है? और हम भी अपना हिसाब लेकर आएंगे हम भी बता देंगे कि हमने किया क्या ?उन्होंने कहा कि महज अफवाहें उड़ा व षड्यंत्र करने से काठ की हांडी बार-बार चढ़ने वाली नहीं है।
भाजपा विकास ,तो कांग्रेस जेब भरने में करती विश्वाससतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार विकास करने में विश्वास रखती है। जबकि कांग्रेस सरकार ने हमेशा विकास को तरजीह न देकर जेब भरने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। मोदी राज में विकास कार्य तेजी से बढ़ रहे है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राज कुमार पठानिया, मंडलाध्यक्ष हरपाल गोगी, कांगड़ा बैंक के निदेशक बलबंत ठाकुर, आईपीएच विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान, एसडीओ राजेश कुमार, जेई पटियाल,पार्षद वार्ड नंबर आठ पुष्पा देवी, विनोद पूरी, मनोनीत पार्षद चरण दास, खामौश जैतिक, पूर्व पार्षद निर्मल दास शंकर, उर्मिला चौधरी, राजीव भनोट,किशोरी लाल,हरविंद्र लक्की,प्रवीण बॉबी,मुनीष,बलबिंद्र गोल्डी, स्वरुप सिंह, अजय सैनी, तिलक राज, तृप्ता देवी, भोला देवी, पवन कुमार, आकाश,बहादुर सिंह, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व वार्ड निवासी उपस्थित रहे। —————–