जिला से नशे की समस्या को दूर करना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी : यादव
फतेहाबाद, 7 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत फतेहाबाद में नया बस स्टैंड और वाल्मीकि चौक पर जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा यादव व मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता कैम्प लगाया गया।
डीएसडब्ल्यूओ इन्द्रा यादव ने बताया कि नशा एक ऐसी बीमारी है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है, इसलिए युवा नशे से दूर रहें। नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होंने युवाओं से खुद नशे से दूर रहने के अलावा अन्य लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करने तथा नशे के विरूद्ध अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिले को नशे की समस्या से दूर करवाना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है और दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प से ही जिले से नशे को जड़ मूल से खत्म किया जा सकता है। नशा न केवल हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकारमय बनाता है, बल्कि राष्ट्र के विकास में भी सबसे बड़ी बाधा है। इस अवसर पर डीसीपीओ व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार, ममता व अधिवक्ता हेमंत तनेजा मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नागरिकों को नशा न करने बारे जागरूक करते अधिकारीगण।