November 23, 2024

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जलघरों में चलाया स्वच्छता अभियान

0

फतेहाबाद, 7 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़


पूरे प्रदेश में 2 अक्टूबर गांधी जयंती से शुरू करके 16 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, उसके तहत फतेहाबाद जिले के सभी जल घरों में पंचायतों, ग्रामीणों व विभाग के कर्मचारियों की मदद से बहुत अच्छी सफाई हो रही है। उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया की जन स्वास्थ्य एंव आभियांत्रिकी विभाग पंचायत, मनरेगा, सक्षम युवा और विभाग के सभी कर्मचारी के साथ मिलकर पखवाड़े के तहत सभी गांव में बने हुए जल घरों, ट्यूब्वलों व जितनी भी स्कीमें उन सभी स्कीमों पर हर प्रकार की सफाई का कार्य करवा रहा है। साफ-सफाई के कार्य में जिला की सभी ग्राम पंचायतों का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है।


जन स्वास्थ्य एंव आभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता आदर्श सिंगला ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत बनावाली व भट्टू मंडी, बीघड़, बड़ोपल, मानावाली, दरियापुर, अयालकी के जलघरों में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान फतेहाबाद शहर के खैराती खेड़ा रोड पर बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर भी अभियान के दौरान सफाई का कार्य किया गया। इसके साथ-साथ कार्यकारी अभियंता ने जिले के सभी ग्रामीणों से भी अभियान में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस भी गांव के जल घर में सफाई का कार्य चल रहा है, उसमें कर्मचारियों के साथ ग्रामीण भी हिस्सा लेकर सफाई अभियान को सफल बनाने में अपना अपेक्षित सहयोग दें।


फोटो कैप्शन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिला के विभिन्न गांवों के जलघरों में सफाई अभियान चलाते जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *