November 23, 2024

नेर चौक, मंडी में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में करणी सेना हिमाचल ने भरी हुंकार ***बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न के खिलाफ करणी सेना जन आंदोलन करेगी

0

मंडी / 06 अक्तूबर / राजन चब्बा

आज मंगलवार, 6 अक्टूबर के दिन जिला मंडी के नेर चौक में करणी सेना की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सैंकड़ो पदाधिकारी शामिल हुए तथा बैठक की
अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पियूष चंदेल ने शिरकत की, विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय गौधन के राष्ट्रीय सयोंजक विजय खुराना उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश में प्रदेश स्तर की यह दूसरी बैठक है, जिसमे पिछले दस महीनो की विस्कृत रिपोर्ट प्रदेश संगठन मंत्री शशि शर्मा द्वारा बैठक में रखी गई । बैठक का मुख्य उद्देश्य करणी सेना संगठन के आगामी कार्यक्रमो की रुपरेखा और किन किन मुद्दों पर करणी सेना हिमाचल में अपना पक्ष रखने वाली है और प्रदेश के दस हज़ार बूथों पर सदस्य्ता अभियान शुरु किया जाएगा, संगठात्मक मुद्दों और सशक्तिकरण पर आम सहमति बनाई गई। उन्होंने जानकारी दी कि करणी सेना में चलो गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 75 हज़ार करणी सेना ने सदस्य्ता पूर्ण कर ली है। प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों ने संगठनों को लेकर अपने अपने जिला की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, और मंडल के अध्यक्ष मौजूद रहे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विशेष अथिति विजय खुराना ने गौ हत्या, गौ रक्षा के मुद्दे पर विस्तार से अपने विचार रखें। अन्य वक्ताओं ने महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी के विषय में चिंता जाहिर की। करणी सेना ने प्रदेश की सरकार से मांग रखी है कि हिमाचल में पहली 100 यूनिट बिजली जनता और उपभोक्ताओं को निशुल्क दी जाए। नशे के खिलाफ भी सख्त नीति तैयार की जाए, कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश करणी सेना अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर मीडिया में दिए बयान में कहा कि हाथरस में जो एक बहन के साथ अत्याचार हुआ और उसकी जान गई उसके लिए देश कि जनता बहुत शर्मिंदा है, उस बहन को न्याय दिलवाने के लिये करणी सेना सड़कों पर उतर चुकी है। हिमाचल में बेरोजगारी एक बहुत गंभीर विषय है, जिसके लिए करणी सेना ने कमर कस ली है और हिमाचल के युवा बेरोजगारों को रोजगार के लिए प्रयासरत होगी और एक बड़ा जन आंदोलन बेरोजगारी के विषय में करेगी।
संगठन में कोविड 19 के दौरान जिन पदाधिकारियों ने उम्दा और अच्छा कार्य किया था, उनको सम्मानित किया गया। करणी सैनिकों को मेडल प्रदान किये गए। कोरोना काल में मीडिया के बन्धुओ द्वारा किये उत्कृष्ट कार्य के लिए मेडल प्रदान किये गए और नेर चौक मेडिकल कालेज के कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में दिन रात ड्यूटी दे रहे कुछ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
करणी सेना द्वारा प्रदेश के विभिन्न मंडलों , जिला और प्रदेश स्तर पर नियुक्तयां की गई। जिनकी जानकारी मीडिया में दे दी जाएगी। मंडी के नेर चौक में करणी सेना के प्रदेश स्तर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के प्रभारी जिलाध्यक्ष रजनीश सोनी को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *