अगर राहुल गांधी मात्र अपनी राजनैतिक रोटियां सेकनें और नये कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह करने के लिए पंजाब से हरियाणा आना चाह रहे है तो उनको बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी :विधायक असीम गोयल।
अम्बाला, 5 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब से एसवाईएल का पानी लेकर आये, राबर्ट वाडरा से हरियाणा के किसानों की जमीन वापिस दिलवाये तो वे राहुल गांधी का स्वागत फूलमालाओं से करेगें। अगर राहुल गांधी यह सब न करके और मात्र अपनी राजनैतिक रोटियां सेकनें और नये कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह करने के लिए पंजाब से हरियाणा आना चाह रहे है तो उनको बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी।
विधायक असीम गोयल ने मीडिया से वार्ता में कहा कि अगर राहुल गांधी हरियाणा का अमन चैन भंग कर फसाद कराने की नियत से यहां आ रहे है तो उनको नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर तो सुप्रीम कोर्ट ने भी दोनों प्रदेशों को आदेश दिया हुआ है लेकिन उस ओर राहुल गांधी ध्यान न देकर केवल कृषि कानूनों का विरोध कर किसानों को गुमराह करने पर उतारू है।
उन्होंने कहा कि नये कृषि कानूनों से किसान/मजदूर/आढ़ती/व्यापारी को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उनका पैतृक व्यवसाएं भी कृषि से जुड़ा रहा है और वे यह बखूबी कह सकते है कि नये कानूनों से किसानों/आढतियों को किसी प्रकार की आंच नहीं आयेगी। किसानों/आढतियों की जो भी शंकाएं है उन्हें दूर किया जाएगा। किसी के साथ ज्यादती नहीं होने दी जाएगी और न होगी।