November 23, 2024

फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ Haryana Govt. द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्यमंत्री उडऩदस्ता ने मेडिकल डिग्री के बिना अस्पताल चलाने के आरोप में चार डॉक्टरों को किया गिरफ्तार ।

0

चंडीगढ़ / 01अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ चलाए Haryana Govt. द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्यमंत्री उडऩदस्ता ने मेडिकल डिग्री के बिना अस्पताल चलाने के आरोप में चार डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री उडऩदस्ते द्वारा हिसार के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ चार अलग अलग टीमों का गठन करके  इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है ।  गिरफ्तार किया गए सभी डॉक्टर हिसार जिले के हांसी शहर में अवैध रूप से चिकित्सा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करके अपने निजी अस्पताल चला रहे थे ।

        एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हांसी शहर में कुछ डाक्टरों द्वारा बिना डिग्री के चलाये जा रहे प्राईवेट अस्पतालों बारे गुप्त सूचना प्राप्त होने पर  ही छापेमारी की गई।

       उन्होंने बताया कि डॉ. संदीप कुमार, ए.एम.ओ, नागरिक हस्पताल, हिसार द्वारा बर्फी देवी एण्ड लीलू राम सैनी नर्सिग होम पर रेड की गई । रेड के दौरान नर्सिंग होम के मालिक डॉ. जयविन्द्र सैनी, उम्र 42 साल, निवासी गोसाई गेट, हांसी बी.ए.एम.एस. डिग्री पेश नहीं कर सका, जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

        इसी प्रकार, प्रदीप हेल्थ एण्ड केयर सेन्टर, चौपटा बाजार, हांसी पर भी  रेड की गई। रेड के दौरान केयर सेंटर के मालिक डॉ. प्रदीप कुमार, उम्र 35 साल, निवासी जगदीश कॉलोनी, हांसी, अपनी डिग्री से सम्बन्धित कोई कागजात पेश नहीं कर सका, जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

डॉ. बलराज सिंह, ए.एम.ओ., नागरिक अस्पताल, हिसार की अगुवाई में टीम ने रमन अस्पताल व रमन लैब, नजदीक काली देवी रोड़, हांसी पर भी रेड की गई। रेड के दौरान, अस्पताल व लैब के मालिक डॉ. आनन्द कुमार, उम्र 31, निवासी ढाणा खुर्द, ने अपनी डॉक्टर की डिग्री व अन्य कागजात पेश किये। इन कागजातों को सन्देहजनक मानते हुए रेडिंग टीम ने आगामी कार्यवाही करने हेतू सभी कागजातों की जांच करने के लिए कब्जे में ले लिया।

डॉ. विमल प्रकाश, ए.एम.ओ., नागरिक अस्पताल, हिसार की अगुवाई में टीम ने मंगलम आरोग्य पीठ, माडल टाउन, हांसी पर रेड की। रेड के दौरान, डॉ. राजेश कुमार, उम्र 40 साल, निवासी नई काठमण्डी, हांसी, जो उक्त अस्पताल का मालिक है, के द्वारा डॉक्टर की डिग्री सम्बन्धित कागजात पेश किये गए, जिसे डॉ. विमल प्रकाश ने सन्देहजनक मानते हुए बताया कि इन कागजातों की जांच करवाए जाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *