November 23, 2024

लाहौल-स्पीति बनेगा हिमाचल का प्रथम शत-प्रतिशत प्राकृतिक खेती आधारित जिलाः कंवर

ऊना / 03 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ –

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि लाहौल-स्पीति हिमाचल प्रदेश का प्रथम शत-प्रतिशत प्राकृतिक खेती आधारित जिला बनेगा। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लाहौल-स्पीति के अधिकतर किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है और कृषि विभाग जिला के किसानों को इस दिशा में ले जाने के लिए भरपूर सहायता कर रहा है। जिला को शत-प्रतिशत प्राकृतिक खेती के दायरे में लाने का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। 

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है ताकि किसान रसायनों की खेती से मुक्त हो सकें तथा उनकी आय भी बढ़े। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती की सर्टिफिकेशन करवाई जाएगी, ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके। साथ ही प्राकृतिक खेती के उत्पादों को अलग बाजार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।

कंवर ने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष 1 लाख किसान परिवारों को प्राकृतिक खेती के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है तथा वर्ष 2022 तक पूरे हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक खेती के तहत लाया जाएगा।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अटल रोहतांग टनल खुलने के बाद जिला लाहौल-स्पीति के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। अपना उत्पाद यहां के किसान सही समय पर मंडियों में पहुंचा पाएंगे, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि टनल खुलने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का सपना हो गया है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश आभारी है।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *