November 23, 2024

जिला स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले दस बच्चियों को सम्मानित किया ***पीओ आईसीडीएस व सीएमजीजीए ने 25000 रुपये की राशि के चैक वितरित कर किया प्रोत्साहित

0

जिला स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली बच्चियों को चैक वितरित कर प्रोत्साहित करतीं जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला व मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुश्री ज्योति यादव।


फतेहाबाद, 2 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लघु सचिवालय के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला व मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुश्री ज्योति यादव ने जिला स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली बच्चियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दस बच्चियों को चैक वितरित कर सम्मानित किया गया।


महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर बेटियों को शिक्षा से जोडऩे के प्रयास से अग्रणी रहने वाली बच्चियों को कुल 25000 रुपये (प्रत्येक को दो हजार पांच सौ रुपये) के चैक वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि यह बच्चियां शिक्षा का प्रचार प्रसार करते हुए अन्य बच्चियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। उन्होंने उपस्थित अभिवावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के अवसर जरूर दें। उन्होंने कहा कि बच्चियों की शिक्षा के प्रति सरकार पूर्णरूप से गंभीर है। विभाग का पूर्ण प्रयास है कि सभी बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ा जाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चियों की सुरक्षा के बारे में सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने विभाग द्वारा बच्चियों के लिए चलाई जा रही आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम के बारे में विस्तार से बताया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुश्री ज्योति यादव ने भी उपस्थित बच्चियों व अभिवावकों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चियों को उनके भविष्य में और मेहनत करने की प्रेरणा दी तथा उज्ज्ल भविष्य की कामना की। महात्मा गांधी की जयंती समारोह के अवसर पर लघु सविचालय प्रांगण में पौधारोपण अभियान की भी शुरूआत की गई। पौधारोपण करने उपरांत उन्होंने पौधारोपण व पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने सभी बच्चियों से अपील की कि वे भी संकल्प लेकर बड़े स्तर पर अपने व अपने आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य करें व इनकी देखभाल करें। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी लता रानी, शारदा रानी, सहायक लक्की ग्रोवर, शिक्षा विभाग से सतबीर सिंह, मदन गोपाल, महाबीर सिंह, अनूप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *