November 23, 2024

चिल्ली झील के सौंदर्यकरण को लेकर झील में एकत्रित पानी को बाहर निकालने का कार्य शुरू ***राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती डीसी FATEHABAD डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने करवाया शुभारंभ

0

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ऐतिहासिक चिल्ली झील से एकत्रित पानी को बाहर निकालने के कार्य का शुभारंभ करवाते उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़।


फतेहाबाद, 2 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़


उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक चिल्ली झील के सौंदर्यकरण के कार्य को करने के लिए पानी निकासी के कार्य का शुभारंभ करवाया। उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से कहा है जल्द ही उनकी मांग अनुरूप यहां चिल्ली झील को रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि चिल्ली झील से पानी निकालने के बाद सिंचाई विभाग गाद निकलने का काम शुरू करेगा, उसके बाद अन्य सौंदर्यकरण के काम किए जाएंगे। चिल्ली झील का सौंदर्यकरण मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल है और लोगो की मांग को पूरा करने के लिए प्रशासन की विभिन्न एजेंसी विभागों में एक काम को बांटा गया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ऐतिहासिक चिल्ली झील से एकत्रित पानी को बाहर निकालने के कार्य का शुभारंभ करवाते उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि चिल्ली झील के पानी निकासी और ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य जन स्वास्थ्य विभाग कर रहा है, जिस पर 8 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। चिल्ली झील की चाहरदीवारी बनाने और सौंदर्यकरण पर भी साढ़े 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। चिल्ली झील से गाद निकालने और चाहरदीवारी बनाने का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा करवाया जाएगा, जिसका टेंडर हो चुका और पानी निकासी के बाद सूखने उपरांत उस पर काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि चिल्ली झील से 20 इंची पाइप के द्वारा 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित अयाल्की रंगोई नाला में पानी की निकासी की जाएगी। इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने टैंडर जारी कर दिया है। चिल्ली झील के सौंदर्यकरण के लिए कंसलटेंट एजेंसी द्वारा संबंधित क्षेत्र का दौरा करवाए जाने और सौंदर्यकरण में किन-किन चीजों को रखा जाना है और यहां के मौसम अनुसार किस प्रकार के पेड़ पौधे लगाए जा सकते हैं, उनको अंतिम रूप देने बारे भी विशेषज्ञों व संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया है।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिल्ली झील पर जिसने भी अवैध कब्जे कर रखे है, उनको नियमानुसार तुरंत हटाया जाएं। इस अवसर पर नगराधीश अनुभव मेहता, नप ईओ जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


फोटो कैप्शन (02 डीआईपीआरओ एफटीबी फोटो 14 व 15): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ऐतिहासिक चिल्ली झील से एकत्रित पानी को बाहर निकालने के कार्य का शुभारंभ करवाते उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *