दुर्गा अष्टमी पर मां ज्वाला के जयकारे, दर्शनों को उमड़ा सैलाब
ज्वाला मुखी / 06 अक्टूबर / गुरदेव राणा दुर्गा अष्टमी पर शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में भक्तों का सैलाब उमड़ आया भारी संख्या में बाहरी राज्यों से मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के साक्षात दर्शन करने के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग गई। मंदिर प्रशासन भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के चलते पूरी तरह से हाफ गया वहीं बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योति के दर्शन कर दुर्गा अष्टमी पर हलवे का भोग मां को लगाया और कन्या पूजन कर मंगल कामना की दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर देश विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला के दरबार में हवन यज्ञ करके मनोवांछित फल की कामना की। विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आश्विन नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करके सुख समृद्धि का आशिर्वाद मांगा। ज्वाला जी मंदिर के मुख्य पुजारी कपिल शर्मा ने बताया कि मां ज्वाला के नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर दर्शनों का मनोवांछित लाभ भक्तों को मिलता है सुख समृद्धि की कामना करने के लिए बाहरी राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे हैं वह हावन करवा हवन कन्या पूजन और हलवे का प्रसाद मां को अर्पित कर रहे हैं: