जय जबान , जय किसान का नारा देने बाले ब अहिंसा के पुजारी को किया नमन ।
फतेहपुर / 02 अक्तूबर / रीता ठाकुर
ब्लॉक कांग्रेस फतेहपुर ने शुक्रबार को राम लीला मैदान फतेहपुर में जय जबान जय किसान का नारा देने बाले भारत के स्बर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ब अहिंसा के पुजारी बापू गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया ।इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन जीत कुमार शर्मा ने कहा देश के स्बर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जबान ,जय किसान का नारा देते हुए देश की रक्षा के लिये सीमा पर डटे जबानों का मनोबल बढाया तो वहीं खेतों में खून -पसीना बहाकर अन्न पैदा करने बाले अन्नदाताओं का भी हौंसला बढाया ।तो वहीं अहिंसा के पुजारी बापू गांधी ने अपना पूरा जीबन देश पर कुर्बान करते हुए अहिंसा के रास्ते पर चल देश को आजाद करबाने में मुख्य भूमिका निभाई ।
कहा दोनों महापुरुषों ने अपने -अपने तरीके से देश को आजाद करबाने में मुख्य रोल अदा किया है ।बताया आज पूरे देश को इन पर नाज है ।कहा कांग्रेस भी शुरू से ही इन महापुरुषों द्वारा बताए रास्ते पर चलकर ही देश सेबा के साथ -साथ समाज सेबा में मुख्य भूमिका निभाती आई है ।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रजिंदर पठानिया ,बीडीसी नरेंद्र।मनकोटिया ,कैप्टन हरि सिंह ,पूर्ब प्रधान रमेश सिंह ,पूर्ब प्रधान संदेश कुमारी ,जरनैल सिंह ,सतनाम सिंह ,भीम सिंह ,राजू ,पप्पी कालिया सहित अन्य उपस्थित रहे ।
फोटो कैप्शन -शास्त्री ब बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित करते फतेहपुर के कांग्रेसी ।