नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब ने अपने स्थापना दिवस पर शुरू किया ” वरिष्ठ नागरिक सेवा प्रकल्प ” कार्यक्रम
62 वरिष्ठ नागरिको ने करवाए अपने टेस्ट नूरपुर (पंकज ) –
नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब ने अपने स्थापना दिवस पर जसूर डमटाल डिस्ट्रीब्यूटर्स अलायन्स के सहयोग से निशुल्क ब्लड शूगर और ब्लड प्रेशर चेकअप कैम्प का आयोजन किया। कैम्प का शुभारंभ व्यापार मंडल नूरपुर के अध्यक्ष अश्वनी सूरी ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जसूर-डमटाल डिस्ट्रीब्यूटर्स अलायन्स के प्रधान गुलशन महाजन ने की।
कैम्प का आयोजन इंदिरा प्रभा आदर्श पब्लिक स्कूल नूरपुर में किया गया जिसमें 62 वरिष्ठ नागरिकों के निशुल्क टेस्ट किये गये। अश्वनी सूरी ने क्लब के प्रयासों की सराहना की तथा इस पुनीत कार्य में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने बताया कि क्लब अपने “वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प” के अंतर्गत 60 साल के ऊपर के सभी नागरिकों के ब्लड शूगर व ब्लड प्रेशर टेस्ट हर महीने के पहले रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक आदर्श स्कूल, नूरपुर में निशुल्क करेगा। बाकायदा हर वरिष्ठ नागरिक का कार्ड बनाया गया तथा जिसमें उनके हर महीने के टेस्टों की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आजकल काफी बीमारियां यह दोनों टेस्ट नियमित रूप से न होने के कारण फैल रही हैं। आमतौर पर यह भी देखा गया है कि काफी लोग इससे अनभिज्ञ हैं और उनको पता ही नहीं होता है कि इन बीमारियों के इलाज क्या हैं। आमतौर पर यह भी देखा गया है कि काफी लोग इससे अनभिज्ञ हैं और उनको पता ही नहीं होता है कि इन बीमारियों के कारण उनके शरीर पर क्या दुष्प्रभाव पड़ रहे हैं। अगर वरिष्ठ नागरिकों के यह दोनों टेस्ट समय समय पर नियमित रूप से होते रहेंगे तो उनको उनके शरीर में होने वाली बीमारियों का पता चलता रहेगा और वो समय रहते विशेषज्ञों की सलाह लेकर उनसे निजात पा सकते हैं। राजीव पठानिया ने बताया कि तीन महीने पहले वो किसी कार्यक्रम में भाग लेने रोहतक (हरियाणा) गए थे। वहाँ पर इस प्रकार के मॉडल को चलाने वाले समाजसेवियों के साथ मिलने और विचार विमर्श करने का मौका मिला था। हिमाचल में यह किसी भी संस्था द्वारा किया जाने वाला पहला प्रयोग है। राजीव पठानिया ने इस पुनीत कार्य के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये डॉ विपन महाजन, जसूर-डमटाल डिस्ट्रिब्यूयर्स अलायन्स और इंदिरा प्रभा आदर्श पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में क्लब शूगर व ब्लड प्रेशर के गरीब मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाएगा।
फोटो केप्शन – अपने टेस्ट करवाते वरिष्ठ नागरिक