महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया गया-सीडीपीओं सीमा।
नारायणगढ़, 1 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा ने बताया कि सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य देश में से कुपोषण को खत्म करना है। खंड नारायणगढ़ में इस दौरान विभिन्न गतिविधियां करवाई गई है। उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को आंगनवाड़ी वर्करो द्वारा केंद्र के आस पास खाली जगह पर सब्जियों तथा फलों के पौधे लगाए गए। गृह भेंट के दौरान वर्करों द्वारा किचेन गार्डन के बारे जानकारी दी गयी तथा घरों के आप पास खाली जगह और फलों और सब्जियों के पौधे लगाने बारे जानकारी दी गयी। गांव लोट्टों, डैहर, हमीदपुर, अहमदपुर, बड़ी रासोर, छोटी रासोर, मानकपुर, पंजलासा, काठे माजरा, कुल्लरपुर, पुल्लेवाला, कुराली, भरेड़ी, खानपुर, आजमपुर, अम्बली, नगला, चमेलमाजरा, गाधौली, गनोली, ओखल, बेरखेड़ी, लाहा, उज्जल, माजरी, भूरेवाला, कोहडाभुरा, नबीपुर, संग्रणी, वार्ड 5, 8, 9, बरौली इत्यादि में वर्करों द्वारा प्लाटेंशन ड्राइव चलाया गया ।
इसी प्रकार 25 सितम्बर को रेस्पी कम्पीटीशन सुपरवाइजर गीता द्वारा गांव पंजलासा में तथा सुपरवाइजर अंजू द्वारा गांव लाहा में आंगनवाड़ी केंद्र में वर्करों के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गतिविधियां करवाई गई। बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का वजन लिया गया तथा महिलाओं की मीटिंग ली गयी और लो कॉस्ट रेस्पी के बारे जानकारी दी गयी। पोष्टिक सब्जियों के बारे जानकारी दी गयी। गांव डैहर, नन्हेड़ा, रज्जु माजरा , बरसु माजरा, सैन माजरा, लोट्टों, बडी रसोर, रामगढ, भूरेवाला, काठेमाजरा, संग्राणी, मीरपुर, बरौली, अम्बली, नगला, लखनौरा, जौली, कुराली आदि में वर्करो द्वारा गतिविधि करवाई गई।
उन्होने बताया कि 26 सितम्बर को गर्भवती महिलाओं के साथ आयोजित मीटिंग में महिलाओं को स्तनपान की अनिवार्यता के बारे जानकारी दी गयी। पोष्टिक थाली के बारे जानकारी दी गयी । खाने में विटामिन, लवण, खनिज, प्रोटीन, वसा को भोजन में शामिल करने के बारे बताया गया। किशोरियों, गर्भवती तथा दुध पिलाने वाली महिलाओं तथा 6 वर्ष तक के बच्चों के भोजन की पौष्टिकता के बारे जानकारी दी गयी। खंड के गांव काठेमाजरा, लाहा, भूरेवाला, हमीदपुर, पंजलसा, लाहा, बरसु माजरा, नन्हेड़ा, सैंमाजरा, आजमपुर, पंजोड़ी, अम्बली, मिल्क, मीरपुर, नबीपुर, अकबरपुर आदि में वर्करों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
इसी तरह 28 सितम्बर को सुपरवाइजर सुचित्रा सैनी द्वारा गांव सैंनमाजरा में कोविड 19 की हिदायतों के अनुसार एरिया की गर्भवती तथा धात्री महिलाओ की मीटिंग ली गयी तथा पोषण अभियान के बारे जानकारी दी गयी। गर्भवती महिलाओं व बच्चों का वजन लिया गया। हरी सब्जियों तथा मोटे अनाज जैसे काले चने, राजमा, चना दाल, हरहर की दाल तथा अन्य सब्जियों से रंगोली बना कर पोष्टिक पदार्थों की जानकारी दी गयी। गांव के मंदिर में पोषण के बैनर का डिस्प्ले किया गया। इसके अतिरिक्त पंजलसा, हमीदपुर,बड़ा गांव, डहर,नगला राजपुताना, वार्ड 2,डेरा,काठे माजरा आदि में भी वर्करों द्वारा गतिविधियां करवाई गई।
29 सितम्बर को केन्दों में कुपोषित बच्चों की स्तिथि सुधारने के लिए वर्करो द्वारा कोविड 19 की हिदायतों के अनुसार माताओं की मीटिंग ली गयी तथा बच्चों के कुपोषण को सुधारने के बारे पोष्टिक भोजन, साफ -सफाई रखने के बारे बताया गया। गांव लाहा, बरसु माजरा, डैहर, मीरपुर, वार्ड 2, कुराली बधौली, काठे माजरा, जौली, गदौली आदि में वर्करों द्वारा गतिविधियां करवाई गई।
30 सितम्बर को महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा द्वारा गांव कुराली में वर्करों की मीटिंग ली गयी तथा वर्करों को कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों की पहचान करने तथा बच्चों की माताओं को बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए, पोष्टिक भोजन के बारे जानकारी देने तथा माताओं को जागरूक करने के बारे बताया गया। गांव अम्बली में सुपरवाइजर अनु द्वारा महिलाओं की मीटिंग ली गयी व पोषण अभियान के बारे जानकारी दी गयी। गांव सैन माजरा, डैहर, बरसुमजरा, रज्जु माजरा, लोट्टों, नन्हेड़ा, काठेमाजरा कालाअंब, वार्ड 2, मीरपुर, पंजलसा, लाहा, शाहपुर नुर्द, हसनपुर, कोहडाभूरा, पीरमाजरी, हमीदपुर, बड़ी रासोर, भरेड़ी खुर्द, भरेड़ी कलां, कुराली आदि में वर्करों द्वारा गतिविधियां करवाई गई।
फोटो 1 पोषण माह के तहत हुई विभिन्न गतिविधियां आयोजित।