November 23, 2024

बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री ने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश ,मुख्यमंत्री रोशनी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना करें सुनिश्चित।

0

नालागढ़ 1 अक्टूबर : ,बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी ने आज दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मझोटू स्थित बीबीएनडीए विश्राम गृह में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री रोशनी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश सरकार की इस जनहित योजना द्वारा प्रदेशवासियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की विद्युत संबंधी आवश्यकताओं एवं समस्याओं के लिए भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाना चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की गई आमजन की बिजली की लाइनों को स्थानांतरित करने संबंधी समस्याओं  का भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। बैठक के उपरांत ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा हरीपुर में शीश नवाया व आशीर्वाद ग्रहण किया।इस अवसर पर दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर, जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी, बलविंदर ठाकुर उपाध्यक्ष जिला भाजपा सोलन, दून भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण कौशल, नगर परिषद बद्दी  के अध्यक्ष नरेंद्र दीपा तथा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद नालागढ़ के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ठाकुर तथा बद्दी के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता रोबिन सिंह व अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *