November 27, 2024

कुटलैहड़ में शुरू होगा इको टूरिज्म का प्रोजेक्टः राकेश पठानिया

0

*घरवासड़ा में वन विश्राम गृह का किया शिलान्यास, दो तालाब जनता को समर्पित किए **वन मंत्री ने रामगढ़ रेंज ऑफिस के नए कार्यालय का किया उद्घाटन

ऊना / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कुटलैहड़ में जल्द ही इको टूरिज्म का एक प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू किया जाएगा। यह बात वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के घरवासड़ा में एक जन सभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर भी उपस्थित रहे। पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 9 इको टूरिज्म प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें से एक कुटलैहड़ विधानसभा  क्षेत्र में शुरू किया जाएगा। 

पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास परियोजनाओं को लागू करने के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस अब शिमला में ही मिलेगी। अभी तक स्वीकृति के लिए केस देहरादून भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिमला के टॉल एंड में फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए क्षेत्रीय कार्यालय खुलने जा रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में विकास की गति को तीव्र करने में सहायता मिलेगी। वन मंत्री ने घरवासड़ा में वन विभाग के विश्राम गृह का शिलान्यास करने के साथ-साथ चौगाठ व घरवासड़ा में दो तालाबों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने तालाबों के किनारे 6-6 सोलर लाइट्स भी स्वीकृत की। राकेश पठानिया ने इसके अलावा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए दो खेल स्टेडियम भी स्वीकृत किए।

इको टूरिज्म के लिए बुनियादी ढांचा तैयारः वीरेंद्र कंवर– जनसभा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में टूरिज्म के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया गया है। इस क्षेत्र में धार्मिक, इको, साहसिक खेलों तथा जल क्रीडाओं के पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों के लिए सड़कों, पानी तथा अन्य बुनियादी सुविधाएं मजबूत हुई हैं। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से यहां के युवाओं के रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। कंवर ने कहा कि साढ़े आठ करोड़ रुपए की बोहरू से सलांगड़ी तक सड़क के लिए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार से 33 केवी का एक सब स्टेशन गरीब नाथ मंदिर के पास तथा एक सब स्टेशन लठियाणी में लगाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जाएगी।

क्षेत्र के लिए कंवर ने की घोषणाएं– ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खेड़ी में सराय का जीर्णोद्धार करने के लिए 5 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की तथा घरवासड़ा में वर्षा शालिका, कैफे तथा शौचालय बनाने को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके बाद वन मंत्री राकेश पठानिया ने रामगढ़ में रेज ऑफिस के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी किया।

यह रहे उपस्थित– इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, प्रधान बोहरू राकेश, उप प्रधान जसवंत, गुरनाम, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, वन अरण्यपाल अनिल जोशी, डीएफओ मृत्युंजय माधव, एसीएफ राहुल शर्मा, रेंज ऑफिसर अंकुश आनंद, बीडीओ यशपाल सिंह, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरविंद सूद, एसडीओ पीडब्ल्यूडी केके शर्मा, जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *