November 23, 2024

सभी किस्मों के बीज ब्लाॅक स्तर पर उपलब्ध, विभाग ने किए दाम तय- डाॅ. कुलदीप पटियाल

0

बिलासपुर / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कृषि विभाग जिला के किसानों को उत्तम किस्म का बीज देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि किसान अच्छी गुणवत्ता तथा उत्तम किस्म बीज लेकर अपनी आय को दौगुना कर सके। इस रवी सीजन के लिए कृषि विभाग बिलासपुर द्वारा समय पर सभी किस्मों के बीजों की उपलब्धता ब्लाॅक स्तर पर कर दी गई है। जिला के किसान इन बीजों को नजदीक के कृषि बिक्रेय केन्द्रों से ले सकते है। कृषि विभाग द्वारा इन बीजों के दाम तय कर दिए है।

उप निदेशक कृषि डाॅ. कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया कि मूली संकर प्रजाति के बीज का दाम 1155 रूपए प्रति किलोग्राम, मटर प्रजाति आजाद पी-1 का दाम 117 रुपये प्रति किलोग्राम, मटर किस्म अरकल का दाम 125 रुपये प्रति किलोग्राम, लहसुन का दाम 205 रुपये प्रति किलोग्राम, सरसों का दाम 110 रुपये प्रति किलोग्राम, शलजम 375 रुपये प्रति किलोग्राम, मैथी 160 रुपये प्रति किलोग्राम, गोभी प्रजाति पूसा, स्नोबाल, के-1 पिछड़ी प्रजाति 2850 रुपये प्रति किलोग्राम, गाजर 490 रुपये प्रति किलोग्राम, पालक 105 रुपये प्रति किलोग्राम, चाइनीज सरसों 320 रुपये प्रति किलोग्राम, धनिया 210 रुपये प्रति किलोग्राम, चना 88 रुपये प्रति किलोग्राम, अलसी 110 रुपये प्रति किलोग्राम, बरसीम प्रजाति मेस कवि 127 रुपये प्रति किलोग्राम तथा ओट्स प्रजाति कैन्ट 57.50 रुपये प्रति किलोग्राम दाम तय किए गए है।

उन्होंने बताया कि इन बीजों पर अनुदान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, उत्तम चारा उत्पादन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा राष्ट्रीय आपदा कोष के तहत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग के पास बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त गेंहू के बीज भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए ब्लाॅक में कार्यरत कृषि विकास अधिकारी व कृषि प्रसार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *