November 23, 2024

नादौन में 50 लाख से बनेगा पशु चिकित्सालय: वीरेंद्र कंवर

0

*ग्रामीण विकास, कृषि और पशुपालन मंत्री ने नादौन में किए लाखों के उद्घाटन-शिलान्यास

नादौन / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु पालन और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को बीडीओ कार्यालय नादौन के परिसर में लगभग 23 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत समिति हॉल एवं खंड स्तरीय संसाधन केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने नादौन में ही लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उपमंडलीय पशु चिकित्सालय भवन और गांव भदरोल में करीब साढे 18 लाख रुपये से बनने वाले पशु औषधालय भवन की आधारशिला भी रखी।   

बीडीओ कार्यालय परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि यहां हॉल के निर्माण से पंचायत समिति के विभिन्न कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकेगा। उन्होंने इसी परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों के आवासों के लिए 30 लाख और चेयरमैन रूम के लिए 12 लाख रुपये का प्रावधान करने की घोषणा की। 

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश की विभिन्न पंचायतों में बनने वाले नए पंचायतघरों के डिजाइन अब बहुउद्देश्यीय भवनों की तर्ज पर बनाए जाएंगे। इन भवनों में अधिक से अधिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक व्यापक योजना आरंभ की है। इन समूहों के पारंपरिक उत्पादों के बेहतर एवं ऑनलाइन विपणन के लिए डाक विभाग के साथ एमओयू साइन किया गया है। इस अवसर पर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री और बीडीसी अध्यक्ष विनोद पठानिया ने वीरेंद्र कंवर का आभार व्यक्त किया।

     इसके बाद भदरोल में जनसभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार गौ वंश की रक्षा और इसके संवद्र्धन के लिए कृतसंकल्प है और राज्य के हर जिले में गौ अभयारण्य स्थापित किए जा रहे हैं। इससे किसानों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन और इनसे संबंधित अन्य क्षेत्रों में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार ने इन क्षेत्रों को भारी-भरकम बजट आवंटित किया है। युवा पीढ़ी को इन क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के संकट काल में आत्मनिर्भरता का मंत्र दिया है तथा अपनी आम जरुरतों की वस्तुएं स्थानीय स्तर पर ही तैयार करने की अपील की है। इस दिशा में महिला स्वयं सहायता समूह बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इन समूहों के उत्पादों के बेहतर विपणन के लिए प्रदेश सरकार हर जिला में विशेष व्यवस्था बनाएगी तथा इन उत्पादों को प्रोत्साहित करेगी। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर क्षेत्र के खेल मैदान के लिए पांच लाख रुपये का प्रावधान करने की घोषणा भी की। 

इससे पहले एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री ने भी जनसभा को संबोधित किया तथा नादौन विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। पंचायत प्रधान अनीता ठाकुर ने क्षेत्र की मांगें रखीं।   

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष चंदू लाल चौधरी, बीडीसी अध्यक्ष विनोद पठानिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैप्टन हरदयाल सिंह और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *