आईटीआई में दाखिले की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर
झज्जर / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा प्रधानाचार्य जीतपाल ने बताया कि आवेदन करने की तिथि 04 अक्टूबर तक बढ़ी है। हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एवं निजी आईटीआई में चलाये जा रहे इंजीनियरिंग एवं गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में सत्र 2020-21 के दाखिले हेतु ऑनलाइन पंजीकरण विभागीय वेबसाइट आईटीआईहरियाणा.जीओवी.इन पर 7 सितंबर से आरंभ है।
प्रार्थियो की सुविधा हेतु ऑनलाइन दाखिला फॉर्म भरने की अवधि 04 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है। सत्र 2020-21 के दाखिले की विवरण-पत्रिका में वर्णित अन्य नियम व शर्ते यथावत लागु रहेगी विभिन्न दाखिला चरणों हेतु मेरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम बारे सुचना विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी प्रार्थियों से अनुरोध है की वह दाखिला वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे यदि किसी प्रार्थी को दाखिला फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो वो किसी भी नजदीकी आईटीआई में जाकर अपनी समस्या हल करवा सकता है या विभाग द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर 7888490270-74 पर 09 बजे से 05 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।