November 23, 2024

कमलेश कुमारी ने आशा वर्कर्स को बांटे स्मार्ट फोन और प्रशस्ति पत्र

0

भोरंज / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधायक कमलेश कुमारी ने मंगलवार को भोरंज के मिनी सचिवालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आशा वर्कर्स को स्मार्ट फोन बांटे तथा कोरोना काल में सराहनीय सेवाओं के लिए इन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। 

इस अवसर पर आशा वर्कर्स की सेवाओं की सराहना करते हुए कमलेश कुमारी ने कहा कि ये कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों की आम महिलाओं तथा स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार के बीच एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य कर रही हैं। विधायक ने कहा कि स्मार्ट फोन एवं इसमें स्थापित ऐप के माध्यम से आशा वर्कर्स कैंसर, बीपी, शुगर और अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों का पता लगाकर इसका डाटा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाएंगी। 

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम राकेश कुमार शर्मा, बीएमओ डॉ. ललित कालिया और भाजपा मंडल अध्यक्ष चमन लाल ने भी आशा वर्कर्स की सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर आशा कोर्डिनेटर नेहा कटोच, हेल्थ ऐजूकेटर अमरदीप, सुपरवाइजर मुख्तयार सिंह, हेल्थ वर्कर मनोहर लाल, संजीव कुमार, बलवीर सिंह और भोरंज ब्लॉक की आशा वर्कर्स भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *