November 23, 2024

ब्लॉक टोहाना में पोषण माह के दौरान किया रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन

0

पोषण माह के तहत आयोजित रेसिपी प्रतियोगिता का अवलोकन कर उपस्थित महिलाओं को पोषण अभियान की जानकारी देती सीडीपीओ शारदा सरदाना

टोहाना / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़     

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ब्लॉक टोहाना में पोषण माह के अवसर पर रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें हर सर्कल की आंगनवाड़ी वर्कर और गांव की महिलाओं ने भाग लिया। पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीडीपीओ शारदा सरदाना ने कहा कि सभी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति पूर्णरूप से जागरूक होना होगा।

उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि नागरिक अपने खानपान में फलदार व पौष्टिक आहार वाली फल-सब्जियों को शामिल करें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को पौष्टिक आहार की संपूर्ण जानकारी दी और कहा कि 6 माह तक बच्चे को केवल और केवल मां का दूध और 6 माह के बाद ऊपरी आहार की शुरूआत करें। सीडीपीओ ने रेसिपी प्रतियोगिता में महिलाओं में द्वारा बनाई गई विभिन्न रेसिपियों का अवलोकन किया और विजेता प्रतिभागियों को बधाई दीं। रेसिपी प्रतियोगिता में बलविन्द्र कौर ने प्रथम स्थान, राधा रानी जमालपुर ने द्वितीय और शीला रानी निवासी ललोदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर बेअंत कौर, सुपरवाइजर उषा रानी, सुमन रानी, किरण रानी सहित गांव की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *