ग्रामीणों को संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने का सशक्त माध्यम स्वामित्व योजना : डीसी *** झज्जर (JHAJJR) जिला के 11 गांवों में आयोजित हुई ग्राम सभाएं ** डीसी जितेंद्र कुमार पहुंचे खेड़ी खुम्मार गांव में
झज्जर, 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से स्वामित्व योजना एक सार्थक कदम है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में झज्जर जिला के 11 गांवों को लाल डोरा मुक्त करते हुए गांव के हर घर की रजिस्ट्री करते हुए मालिकाना हक दिया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने सोमवार को गांव खेड़ी खुम्मार में स्वामित्व योजना के तहत आयोजित ग्राम सभा में दी।
उपायुक्त ने ग्राम सभा में ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत संबंध संपत्ति नामांकन के प्रोसेस को सरल बनाना है। इस योजना के अंतर्गत ड्रोन के द्वारा गांव, खेत भूमि की मैपिंग पायलेट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल 11 गांवों में कर ली गई है। भूमि के सत्यापन प्रक्रिया में तेजी और भूमि भ्रष्टाचार को रोकने में यह योजना सहायता करेगी। योजनानुसार ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले किसानों को लोन लेने की सुविधा का भी प्रावधान योजना में रखा गया है।
झज्जर जिला के इन गांवों को प्रथम चरण में किया योजना में शामिल :
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में प्रारंभिक चरण में झज्जर जिला के 11 गांवों को कवर किया गया है जहां आज ग्राम सभाओं का आयोजन करते हुए लाल डोरे के नक्शे को पास कर योजना अनुसार प्रक्रिया अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि ज्जर जिला के झज्जर खंड के गांव खेड़ी खुम्मार, जौंधी, गिरावड़, गुढ़ा, मातनहेल खंड के गांव झामरी, खेतावास, सेहलंगा, बंबूलिया तथा साल्हावास खंड में गांव कुंजिया, कोहंद्रावली व अंबोली गांवों को शामिल किया गया है।
डीसी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी रहे ग्राम सभा में मौजूद :
स्वामित्व योजना के अंतर्गत सोमवार को झज्जर जिला के चयनित 11 गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। झज्जर खंड के गांव खेड़ी खुम्मार में स्वयं डीसी जितेंद्र कुमार ने ग्राम सभा की अध्यक्षता की वहीं एडीसी जगनिवास ने गांव गुढ़ा, सीईओ जिला परिषद डा.सुभिता ढाका ने गांव जौंधी, एसडीएम बादली विशाल कुमार ने गांव गिरावड़ व बंबूलिया, एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा ने गांव झामरी व खेतावास, डीआरओ निर्मल दहिया ने गांव सेहलंगा, एसडीएम झज्जर शिखा ने गांव कुंजिया व अंबोली तथा डीडीपीओ ललिता वर्मा ने गांव कोहंद्रावली में ग्राम सभाओं में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए स्वामित्व योजना के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस अवसर पर बीडीपीओ झज्जर रामफल व बीडीपीओ साल्हावास निशा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।