लोगो सहित समस्त परिवार के सदस्यों के आज सिविल हस्पताल लडभड़ोल में रेंडम सैंपलिंग की गई
लडभड़ोल / 27 सितंबर / प्रमोद धीमान
लडभड़ोल क्षेत्र में कोरोना के कारण एक 62 वर्षीय व्यक्ति की पालमपुर में हाल ही में 3 दिन पहले मौत हो गई थी, व्यक्ति लडभड़ोल का रहने वाला था, उनके संपर्क में आए लोगो सहित समस्त परिवार के सदस्यों के आज सिविल हस्पताल लडभड़ोल में रेंडम सैंपलिंग की गई, जिसमें परिवार के सदस्यों सहित मृतक संपर्क में आये लोगो के कुल 25 सदस्यों के सैंपल लिए गए जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्यों के सैंपल अंतिम संस्कार करने पालमपुर गए थे इसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा परिवार सदस्यों और उनके संपर्क आए कुछ लोगो की सूची तैयार की गई थी जिसके आधार पर रविवार को उन सभी के रैंडम सैंपल लिए गए।
इस मौके पर सैंपल कलेक्शन टीम के इंचार्ज डॉ रोहित चौहान डॉक्टर अंकुश लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम संख्यान और स्वास्थ्य कर्मचारी काकु राम आदि मौजूद रहे। उधर गत वीरवार को लडभड़ोल के दो युवको के पॉजिटिव आने और लडभड़ोल निवासी के पालमपुर में हुई कोरोना से हुई मृत्यु सही एक साथ 3 केस सामने आए थे, जिसके चलते जहां लडभड़ोल व्यापार मंडल ने बाज़ार को शुक्रवार और शनिवार दो दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया था वहीं तीसरे दिन रविवार को भी स्थानीय बाजार में सन्नाटा ही पसरा देखने को मिला।