खुले आसमान तले लाखों रु की सरकारी पाइपें फांक रही धूल ,बिभाग बेबस ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
आईपीएच बिभाग मण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते एसडीएम आफिस के समीप खुले आसमान के तले रखी सरकारी पाइपें जहां एक तरफ धूल फांक रही हैं तो वहीं आईपीएच बिभाग की बेबसी का भी उदाहरण बनी हुई हैं ।बता दें जब से उपरोक्त एसडीएम कार्यलय भबन में आईपीएच उपमंडल कार्यलय स्थित था तब से लेकर अब तक खुले मैदान में ही लाखों रु की सरकारी बिभागीय पाइपें रखी जाती रही हैं ।अब तो फतेहपुर आईपीएच का मण्डल कार्यलय भी काफी समय पहले से ही कार्यरत हो चुका है फिर भी सरकारी सम्पति को रखने के लिये गोदाम तक नही बन पाया है ।अब तो लोग जहां तक कहने लग पड़े हैं कि उपरोक्त बिभाग अति निर्धन श्रेणी में आ रहा है जो अभी तक गोदाम नही बना पाया है ।इसलिये सरकार से इसे बीपीएल श्रेणी में डालने की मांग उठने लगी है ।वहीं इस पर बिभागीय अधिशाषी अभियंता सुशील कटोच के साथ बात की तो उन्होंने कहा स्टोर का काम युद्स्तर पर चला हुआ है जैसे ही बनकर तैयार होगा ।खुले मैदान में रखी पाइपों को स्टोर में रख दिया जाएगा ।
: फ़ोटो कैप्शन -आईपीएच बिभाग दबारा खुले मैदान में रखी लाखों की सरकारी पाइपें ।