खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें अधिकारी- राजिन्द्र गर्ग
*सोलन में विभिन्न भण्डारण गृहों का किया निरीक्षण
सोलन / 25 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार पात्र व्यक्तियों तक उपदान दरों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपलब्ध करवाई जाने वाली वस्तुएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और कोविड-19 के दृष्टिगत यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि समाज के कमजोर वर्गों को इस दिशा में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। राजिन्द्र गर्ग आज यहां खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के विभिन्न भण्डारण गृहों का निरीक्षण करने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे।
राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि गत 02 वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र उपभोक्ताओं को 03 दालें, 02 लीटर खाद्य तेल तथा एक किलोग्राम आयोडाईज नमक उपदान दरों पर उपलब्ध करवाने पर 450 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस वर्ष 230 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान गरीब एवं समाज के कमजोर वर्गों को त्वरित राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र वर्गों एवं प्रवासी श्रमिकों को अप्रैल, मई तथा जून माह में सामान्य राशन के अतिरिक्त 05 किलो प्रति व्यक्ति चावल तथा एक किलो काला चना दाल निःशुल्क प्रदान किए गए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मन्त्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न योजनाआंे का अधिक से अधिक प्रचार सुनिश्चित बनाया जाए ताकि पात्र वर्ग समय पर इनसे लाभान्वित हो सकें।
राजिन्द्र गर्ग ने इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक निगम के विभिन्न भण्डारण गृहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने आटा-चावल सहित अन्य खाद्य वस्तुओं को जांचा और इनके सुरक्षित भण्डारण एवं समयबद्ध निरीक्षण के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक आबिद हुसैन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपलब्ध करवाई जा रही वस्तुओं की गुणवत्ता के सम्बन्ध में समुचित जानकारी प्रदान की।
राजिन्द्र गर्ग ने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए। इससे पूर्व पहली बार सोलन पहुंचने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मन्त्री का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार रहे डाॅ. राजेश कश्यप, पशु दुग्ध सुधार सभा सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, जिला भाजपा महासचिव नंदराम कश्यप, पार्षद एवं भाजपा मण्डल सोलन के महामन्त्री भरत साहनी, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक वर्मा, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।